31.1 C
New Delhi
Saturday, May 10, 2025

रोइंग प्रतियोगिताः मध्य प्रदेश की सात टीमें फायनल में पहुंची

भोपाल। भोपाल की बड़ी झील पर खेली जा रही 35वीं राष्ट्रीय रोइंग प्रतियोगिता के अंतर्गत आज बालक एवं बालिका वर्ग में दो हजार मीटर हीट्स के तहत सेमी फायनल मुकाबले खेले गए। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने 10 इवेन्ट में अपने खेल जौहर का शानदार प्रदर्शन किया और मध्य प्रदेश की सात टीमों ने फायनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के अंतर्गत बालिका वर्ग के कॉक्सलेस पेयर इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी रुकमणी एवं सोना कीर ने आज भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हुए फाइनल में जगह बनाई। इसी वर्ग के कॉक्सलेस-4 इवेंट में मध्यप्रदेश की खिलाड़ी रमनजीत कौर, करुणा देवी, के. एम. गीता और अमनदीप कौर भी फाइनल में पहुंची। इसी तरह पुरुष वर्ग के कॉक्सलेस पेयर इवेंट में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी कुलदीप सेंधव एवं प्रिंस ने भी फाइनल में जगह बनाई। जबकि डबल स्कल (अंडर 21) में विशाकथ चन्द्रा एवं सुरेंद्र परमार तथा कॉक्सलेस 4 इवेंट में अंकित, रोहित, अमन और मानस शर्मा ने भी फाइनल में प्रवेश किया। कॉक्सलेस-4 (लाइटवेट) इवेंट में म.प्र. के रोइंग खिलाड़ी विश्वजीत, लकी, उमर फारुक और भानु प्रताप सिंह भी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। लाइटवेट डबल स्कल पुरूष वर्ग दो हजार मीटर मुकाबले में बलराम सोनी और मंगल सिंह की जोड़ी भी फायनल में पहुंची। फायनल के विजेता खिलाड़ियों को दोपहर में आयोजित ‘‘मेडल सेरेमनी’’ में पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार 31 जनवरी को प्रातः 09.30 बजे से फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि बुधवार से 500 मीटर रैस स्पर्धा में मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles