37.1 C
New Delhi
Sunday, May 11, 2025

सेंट माइकल ने आरसीए को 93 रनों से हराया

रियान कप तृतीय एनके राई क्रिकेट प्रतियोगिता

भोपाल। रियान कप तृतीय एनके राई क्रिकेट प्रतियोगिता में सेंट माइकल ने आरसीए को 93 रनों से तथा रेलवे यूथ ने एनसीसीसी को तीन रनों से हराकर रियान कप तृतीय एनके राई क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचन की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।


ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए मुकाबले में सेंट माइकल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें सलमान बेग ने 60, समीर कुरैशी ने 40, अरबाज कुरैशी ने 36 और कप्तान परवेजउल्ल ने 31 रनों की पारी धमाकेदार पारी खेली। आरसीए के आदी पाठक ने दो और शुभम शर्मा ने एक विकेट लिया। जवाब में आरसीए की पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी। अंकित लोधी व शुभम शर्मा ने 21-21 रनों की पारी खेली। सेंट माइकल के जीशान अली ने 3, दानिश रैन 2, सोनू बाथम और नदीम ने 1-1 सफलता हासिल की।

यह भी देखें – होल्कर स्टेडियम में दो दिवसीय फिजिकल ट्रेनिंग का समापन


बाबेआली मैदान पर खेले गए मुकाबले में रेलवे यूथ ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 137 रन बनाए। इसमें पलाश ने 52,मन्नू ने 23, संकेत ने 27 रनों की पारी खेली। एनसीसीसी के नमन प्रजापति ने 3, मृदुल यादव ने 2, प्रत्युष, विनोद पाल,पृथ्वीराज ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में एनसीसीसी की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। अब्दुस समद ने 39, नमन प्रजापति ने 27, अभिषेक चंदेल ने 14 रन का योगदान दिया। रेलवे यूथ के संकेत, आदित्य ने 2-2, नवीन,कुलदीप ने एक-एक विकेट चटकाए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles