समर कैम्प का में चयनित 120 बच्चों को एक वर्ष की निःशुल्क सदस्यता
भोपाल। टी.टी. नगर स्टेडियम में 20 अप्रैल, 2018 से प्रारंभ हुए ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का बुधवार 20 जून, 2018 को सांय 5.00 बजे समापन होगा।महापौर श्री आलोक शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समापन समारोह में उत्कृष्ट खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एरोबिक, जिम्नास्टिक और फुटबाॅल का प्रदर्शन होगा। साथ ही समर कैम्प पर केन्द्रित एक फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने बताया कि दो माह तक चले इस समर कैम्प के माध्यम से विभिन्न खेलों में चयनित 120 प्रतिभावान खिलाड़ी बच्चों को एक वर्ष तक की निःशुल्क सदस्यता प्रदान की जाएगी। चयनित बच्चों में स्केटिंग, टेनिस, व्हाॅलीबाल और एथलेटिक्स के 12-12, फुटबाल के 20, बैडमिंटन के 10, कबड्डी के 24, जिम्नास्टिक के 6, बाॅस्केटबाल के 16 तथा कराते के 10 खिलाड़ी बच्चे शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि दो माह तक चलने वाले इस समर कैम्प के माध्यम से करीब साढे़ चार हजार से अधिक बच्चों को सुबह और शाम दो सत्रों में करीब 100 प्रशिक्षकों द्वारा खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिनमें बास्केटबाल, बैडमिंटन, कराते, टेनिस, फुटबाल, मल्लखम्ब, बाॅक्सिंग, चेस बाक्सिंग, स्केटिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, जिमनास्टिक, व्हाॅलीबाल, एरोबिक्स और बिलियर्ड-स्नूकर खेल शामिल हैं। समर कैम्प में इस वर्ष 6 से 10 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों के लिए यू.एस.ए. की तर्ज पर ‘‘कैच’’ (क्वाडिनेटिव्ह एप्रोच टुवर्ड्स चाइल्ड हेल्थ) का विशेष कार्यक्रम संचालित कर बच्चों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई जो आकर्षक का केन्द्र रही ।