नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने आखिरकार अपने दिल का दर्द बयां किया हैं। स्टोइनिस ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 से बाहर होने पर वो काफी दुखे थे। हालांकि, कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड से बातचीत करने के कारण वो इस दुख से उबर पाए थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में विशेषज्ञ ऑलराउंडर के बजाय अतिरिक्त बल्लेबाज को चुनना सही समझा था। यही वजह थी कि मार्कस स्टोइनिस की जगह मार्नस लाबुशेन को अंतिम एकादश में मौका दिया गया था। लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया और नाबाद 58 रन की मैच विजयी पारी खेली।
लाबुशेन ने शतकवीर ट्रेविस हेड के साथ 192 रन की मैच विनिंग साझेदारी की थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया था। बहरहाल, मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे स्टोइनिस ने द अनप्लेबल पोडकास्ट में बातचीत करते हुए अपने दिल का दर्द बयां किया।
स्टोइनिस ने कहा, ”जिस तरह की पिच थी, उसमें से मेरे और लाबुशेन के बीच किसी एक को जगह मिलनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत दुख हुआ। रोन के साथ मेरा रिश्ता बहुत मजबूत है। मैं लंबे समय से उन्हें जानता हूं और उनका व्यवहार मेरे साथ बहुत अच्छा है। मगर उनकी तरफ से यह बात सामने आई। वो मेरे साथ काफी ईमानदार हैं और मैं भी उनके साथ ईमानदार हूं।”
स्टोइनिस ने याद किया कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की पिच ने ज्यादातर समय अच्छा बर्ताव दिखाया, लेकिन शुरुआत में यह अच्छी नहीं लग रही थी। स्टोइनिस ने कहा, ”हम सभी ने मैच से पहले पिच देखी थी और यह हैरानीभरी लगी। पिच ने ठीक बर्ताव किया, लेकिन यह बिलकुल भी अच्छी नहीं लग रही थी। मैं इससे निराश हुआ। आप इस तरह की पिच पर टीम को जीत दिलाना चाहते हो, लेकिन मुझे कोच या किसी से परेशानी नहीं हैं।”