नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच 2 जून को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होगा. इनमें से कुछ मैचों की मेजबानी न्यूयॉर्क में भी होनी है. इस स्टेडियम में 8 टी20 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन होना है. जिसमें भारत-पाकिस्तान का थ्रिलर मुकाबला भी शामिल है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला 9 जून के न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम के ज्यादातर प्लेयर पहले ही अमेरिका पहुंच गए हैं. विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन समेत बाकी प्लेयर 30 मई को पहुंच जाएंगे.
मगर आज हम वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों के रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं. टी20 में जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, तब हमेशा ही भारत का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी20 मैच खेले गए, इसमें भारत ने 8 और पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं. जबकि 1 मुकाबला टाई रहा था.
भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड-टु-हेड
कुल T20I मैच: 12
भारत ने जीते: 8
पाकिस्तान ने जीते: 3
टाई: 1
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक एक ही बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है. दिसंबर 2012 में पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आई थी. यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों द्विपक्षीय सीरीज हुई थी, जो 1-1 से बराबरी पर रही थी.इसके बाद मार्च 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के तहत एक मैच कोलकाता में हुआ था, जो भारत ने जीता था. पाकिस्तान ने सिर्फ यही 3 मैच भारतीय जमीन पर खेले हैं. जबकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान में कोई भी टी20 मैच नहीं खेला.
राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान टीम ने ज्यादातर मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक न्यूट्रल वेन्यू पर कुल 9 टी20 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 6 मुकाबले जीते और पाकिस्तान को सिर्फ 2 में ही सफलता मिली है. एक मुकाबला टाई रहा था.
न्यूट्रल वेन्यू पर भारत-PAK के बीच हेड-टु-हेड
कुल T20I मैच: 9
भारत ने जीते: 6
पाकिस्तान ने जीते: 2
टाई: 1
t20 world cup के लिए भारत-पाकिस्तान के स्क्वॉड:
पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
t20 world cup 2024 का ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल