35.7 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

Team India ने गेंद के बाद बल्ले से मचाया कोहराम, दो बैटर्स ने जड़े अर्धशतक, भारत ने मैच में कसा शिकंजा

नई दिल्ली। हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। स्टंप्स तक भारत का स्कोर 421 रन पर 7 विकेट है। भारत ने पहली पारी में 175 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

दिन की शुरुआत रही खराब

यशस्वी पहले ओवर की चौथी गेंद पर 80 रन बनाकर रूट के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद शुभमन गिल और जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन गिल भी जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे। हार्टली ने डकेट के हाथों शानदार देकर पवेलियन चलता किया। ऐसे में केएल राहुल के साथ श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय साझेदारी की। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद केएल राहुल ने जडेजा के साथ मिलकर एक बार फिर पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। श्रेयस को रेहान अहमद ने हार्टली के हाथों कैच दिलाकर पवेलियन की राह दिखाई।

पांच अर्धशतकीय साझेदारी हुई

केएल राहुल हार्टली की गेंद पर 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। जडेजा ने पहले दिन गेंद से तीन विकेट चटकाए थे और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला था। अब जडेजा ने एक बार फिर केएस भारत के साथ छठे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की।

अश्विन हुए रन-आउट

इसके बाद अश्विन एक रन बनाकर रन-आउट हो गए। जडेजा ने एक बार फिर अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। गुजरात के बल्लेबाज तीसरे दिन भी भारत को बड़ी बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 63 रन की नाबाद साझेदारी की।इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टली और जो रूट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जैक लीच और रेहान अहमद ने 1-1 विकेट लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles