29.5 C
New Delhi
Friday, April 11, 2025

फ्रेंचाइजी ने मिचेल मार्श के अनुबंध को आगे बढ़ाने का लिया है फैसला

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश में पर्थ स्कॉर्चर्स की फ्रेंचाइजी ने बढ़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के मौजूदा कप्तान मिचेल मार्श के अनुबंध को अगले तीन सालों के लिए आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिचेल मार्श का बिग बैश लीग के पिछले सीजन के बाद पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के साथ उनका अनुबंध खत्म हो गया था। इसके बाद मार्श को लेकर ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि वह बीबीएल के अगले सीजन में किसी दूसरी टीम की जर्सी में खेलते हुए दिख सकते हैं, लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स ने अब इन सभी खबरों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।

मिचेल मार्श पिछले तीन सालों से अपनी फिटनेस के चलते मैदान से बाहर अधिक रहे हैं, जिसमें उन्होंने बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए पिछले तीन सीजन में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मार्श ने अगले तीन सालों के लिए फिर से स्कॉर्चर्स से जुड़ने के बाद अपने दिए बयान में कहा कि मुझे इस बात की काफी खुशी हो रही है मैं स्कॉर्चर्स की तरफ से खेलना जारी रखूंगा। मैं शुरू से इस टीम का हिस्सा रहा हूं और इन्होंने मेरा काफी बेहतर तरीके से ख्याल रखा है। एक ही क्लब से खेलना बड़ा फैसला होता है, लेकिन मेरे लिए इसे लेना काफी आसान होता है। वहीं मिचेल मार्श के अलावा विमेंस बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट की टीम ने अगले 2 सीजन के लिए जेस जोनासन के अनुबंध को बढ़ा दिया है।

मार्श अभी आईपीएल के 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम से खेल रहे हैं, जिसमें वह प्रोफेशनल क्रिकेट में लंबे समय के बाद फिट होकर वापसी भी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मार्श को आईपीएल के इस सीजन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलने की मंजूरी मिली है और उन्होंने अब तक अपने बल्ले का कमाल भी दिखाया है। लखनऊ की तरफ से खेलते हुए मिचेल मार्श ने तीन मैचों में 41.33 के औसत से 124 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 182.33 का रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles