27.1 C
New Delhi
Sunday, May 11, 2025

आगा क्लब में खिलाडियों का सम्मान व पौधारोपण किया गया

भोपाल। भेल के कार्यपालक निदेशक बीडी ठाकुर ने पिपलानी, ए-सेक्टर, भेल स्थित आगा क्लब के खेल प्रांगण में पौधारोपण किया। प्रतिवर्ष वर्षा के मौसम में क्लब परिसर में पौधारोपण किया जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में मप्र व भोपाल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले क्लब के प्रतिभावान खिलाडियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढाया गया।

समारोह में कार्यपालक निदेशक बीडी ठाकुर ने आगा क्लब के द्वारा खेलों व अन्य क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि क्लब के सभी सदस्य निस्वार्थ भाव से बहुत मेहनत करते हैं, तभी विगत दो दशक से क्लब भेल उद्योगनगरी ही नहीं वरन् सम्पूर्ण प्रदेश में पहचाना जाने लगा है। जिन खिलाडियों को आज सम्मानित किया गया है, वो और मेहनत करें तथा आगा क्लब का नाम रोशन करें। यहॉ आने पर मुझे हमेशा पारिवारिक माहौल मिलता है, जो मुझे सबसे अधिक प्रभावित करता है। आगा क्लब में खेलों को बढाना देने के लिए मैनेजमेंट हमेंशा सकारात्मक रही है और रहेगी।

 

 

आगा क्लब के अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने बताया कि आगामी तीन महीनों में क्लब में एक राज्य स्तरीय बास्केटबाल टूर्नामेंट, वार्षिक महोत्सव होना है। जिसके लिए क्लब के सदस्य अभी से पूरे जोश के साथ इन आयोजनों को सफल बनाने में जुटे हैं।

इस अवसर पर आगा क्लब के अध्यक्ष कुलदीप माथुर, उपाध्यक्ष एसएए नकवी, शैलेष अग्रवाल, गुरूदास गुप्ता, के. राजगोपाल, मनोज बुद्धिराज, मनोज गायकवाड, एमडी गोडबोले, विमल साहू, योगेश सराठे, संदरलाल, अभय सक्सैना, वेद प्रकाश, विनय सविता, राकेश कुमार, सीके शर्मा, उपेन्द्र कुमार, विनोद साहू, राजेश वर्मन, बीरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र यादव, प्रसाद, संजीव सिंघाने, नारायण स्वामी, सिसोदिया, अशोक भांड, राजेन्द्र सोनी, संजय पाटिल, शंकर नायडू, अभिनव गायकवाड, मनीष आर्य, राजकुमार, जुगल मेहता, गणेश खरे, मुकुंद सक्सैना, निर्मल बोवडे, सुनील कुमार विश्वकर्मा, विनोद यादव, ललित कुमार कछवाहा, संजय श्रीवास्तव , दामोदर प्रसाद आर्य सहित बडी संख्या में क्लब के सदस्य व खिलाडी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles