14.1 C
New Delhi
Wednesday, November 27, 2024

Duleep Trophy में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले शीर्ष-5 अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा, गेंदबाजों ने मारी बाजी

नई दिल्ली: दलीप ट्रॉफी 2023-24 सीजन के अब तक दो राउंड यानी 4 मुकाबले हो चुके हैं। इंडिया ए, इंडिया बी और इंडिया सी तीनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है। एक मैच ड्रॉ रहा है। दलीप ट्रॉफी 2023-24 में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले शीर्ष-5 खिलाड़ियों की बात करें तो बल्लेबाजी में जहां अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा रहा। वहीं, गेंदबाजी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके क्रिकेटर्स ने परचम लहराया।

इंडिया डी के रिकी भुई शीर्ष पर

बल्लेबाजी में इंडिया डी के रिकी भुई शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2 मैच की 4 पारियों में 46.00 के औसत से 184 रन बनाए। इसमें उनका एक शतक भी शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर 113 रन रहा। रिकी भुई ने अब तक किसी भी फॉर्मेट में इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने अब तक 73 फर्स्ट क्लास, 70 लिस्ट ए और 64 टी20 मैच खेले हैं। रिकी भुई फर्स्ट क्लास में 46.67 के औसत से 4994, लिस्ट ए में 41.49 के औसत से 2116 और टी20 में 31.25 के औसत से 1500 रन बना चुके हैं। उनके तीनों ही फॉर्मेट (फर्स्ट क्लास में 19, लिस्ट ए में 3 और टी20 में 2) में शतक हैं।

मुशीर खान ने बनाए 182 रन

दूसरे नंबर पर सरफराज खान के छोटे भाई और इंडिया बी के मुशीर खान हैं। मुशीर खान ने 2 मैच की 3 पारियों में 60.66 के औसत से 182 रन बनाए। इसमें उनका एक शतक भी शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर 181 रन रहा। मुशीर खान ने अब तक किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने अब तक सिर्फ 8 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। मुशीर खान ने फर्स्ट क्लास में 59.25 के औसत से 711 रन बनाए हैं। इसमें उनके 3 शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 203 रन है।

अभिमन्यु ईश्वरन ने भी ठोका शतक

तीसरे नंबर पर इंडिया बी के अभिमन्यु ईश्वरन हैं। उन्होंने 2 मैच की 3 पारियों में 87.00 के औसत से 174 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक भी शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 157 रन रहा। अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक किसी भी फॉर्मेट में इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने अब तक 96 फर्स्ट क्लास, 88 लिस्ट ए और 34 टी20 मैच खेले हैं। अभिमन्यु ईश्वरन फर्स्ट क्लास में 48.18 के औसत से 7180, लिस्ट ए में 47.49 के औसत से 3847 और टी20 में 37.53 के औसत से 976 रन बना चुके हैं। उनके तीनों ही फॉर्मेट (फर्स्ट क्लास में 24, लिस्ट ए में 9 और टी20 में 1) में शतक हैं। उनका फर्स्ट क्लास में उच्चतम स्कोर 233, लिस्ट ए में 149 और टी20 में नाबाद 107 रन है।

ऋतुराज ने 42.75 के औसत से बनाए रन

चौथे नंबर पर इंडिया सी के ऋतुराज गायकवाड़ हैं। उन्होंने 2 मैच की 3 पारियों में 42.75 के औसत से 171 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 62 रन रहा। ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक भारत के लिए 6 एकदिवसीय और 23 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक 31 फर्स्ट क्लास, 77 लिस्ट ए और 140 टी20 मैच खेले हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 एकदिवसीय में 19.16 के औसत से 115 और टी20 इंटरनेशनल में 39.56 के औसत से 633 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका एक शतक (नाबाद 123 रन) भी है। ऋतुराज गायकवाड़ फर्स्ट क्लास में 43.37 के औसत से 2212, लिस्ट ए में 58.16 के औसत से 4130 और टी20 में 40.26 के औसत से 4751 रन बना चुके हैं। उनके तीनों ही फॉर्मेट (फर्स्ट क्लास में 6, लिस्ट ए में 15 और टी20 में 6) में शतक हैं। उनका फर्स्ट क्लास में उच्चतम स्कोर 195, लिस्ट ए में नाबाद 220 और टी20 में नाबाद 123 रन है।

बाबा इंद्रजीत पांचवें नंबर पर

पांचवें नंबर पर इंडिया सी के बाबा इंद्रजीत हैं। उन्होंने 2 मैच की 3 पारियों में 54.00 के औसत से 162 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 78 रन रहा। बाबा इंद्रजीत ने अब तक किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने अब तक 77 फर्स्ट क्लास, 60 लिस्ट ए और 23 टी20 मैच खेले हैं। बाबा इंद्रजीत फर्स्ट क्लास में 53.86 के औसत से 5440, लिस्ट ए में 47.55 के औसत से 1617 और टी20 में 17.89 के औसत से 340 रन बना चुके हैं। टी20 को छोड़कर उनके अन्य दोनों फॉर्मेट (फर्स्ट क्लास में 16, लिस्ट ए में 2) में शतक हैं। बाबा इंद्रजीत का फर्स्ट क्लास में उच्चतम स्कोर 200, लिस्ट ए में नाबाद 103 और टी20 में 46 रन है।

इंडिया सी के अंशुल शीर्ष पर

गेंदबाजी की बात करें तो इंडिया सी के अंशुल कंबोज शीर्ष पर हैं। उन्होंने अब तक 2 मैच की 3 पारियों में 11 विकेट लिये हैं। अंशुल कंबोज ने अब तक किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। अंशुल कंबोज ने अब तक 15 फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट ए और 12 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 35, 23 और 13 विकेट लिये हैं।

मुकेश कुमार ने 2 मैच में लिये 10 विकेट

इंडिया बी के मुकेश कुमार दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 2 मैच की 4 पारियों में 10 विकेट लिये हैं। मुकेश कुमार ने अब तक 3 टेस्ट, 6 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलै हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 7, 5 और 20 विकेट लिये हैं। मुकेश कुमार ने अब तक 45 फर्स्ट क्लास, 30 लिस्ट ए और 65 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 176, 31 और 71 विकेट लिये हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles