नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ ही समय बचा है। सभी देशों को 12 जनवरी तक अपनी स्क्वाड का ऐलान करना है। वहीं अगली महीने की शुरुआत तक इस टीम में बदलाव कर सकते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी ने भारतीय सेलेक्टर्स के सामने स्पिनर के रूप में एक मजबूत दावेदार पेश किया है। इस दावेदार का नाम है वरुण चक्रवर्ती।
वरुण चक्रवर्ती इस समय घरेलू लिस्ट ए मैच विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने 6 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। वह दो बार पांच विकेट हॉल भी ले चुके हैं। वह इस समय लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चक्रवर्ती ने यूं तो अब तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है लेकिन अपने प्रदर्शन से वह सेलेक्टर्स को जरूर संदेश दे रहे हैं कि वह टीम इंडिया में एंट्री के लिए तैयर हैं। इससे पहले वरुण चक्रवर्ती ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। यहां उन्होंने 7 मैचों में नौ विकेट लिए थे।
भारत को अपने मुकाबले यूएई में खेलने हैं जहां की पिच को स्पिनर्स के मुफीद माना जाता है। टीम के पास यूं तो कुलदीप यादव के तौर पर एक मजबूत लेफ्ट-आर्म स्पिनर है लेकिन उनकी फिटनेस पर अब तक स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ वरुण चक्रवर्ती के अतिरिक्त विकल्प हो सकते हैं। दुबई के बड़े ग्राउंड में वरुण विकेट लेने का काम कर सकते हैं।
वरुण ने 2020 और 2021 में यूएई में हुए आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2020 में 17 और 2021 में 18 विकेट लिए थे। बीते दो सीजन की बात करें तो यह भी वरुण के पक्ष में हैं। उन्होंने 2024 के सीजन में 21 और 2021 में 20 विकेट लिए थे। इसी कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था।