नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु व टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाए। वहीं राजस्थान के ओपनर व केकेआर के पूर्व बल्लेबाज अभिजीत तोमर ने शानदार पारी खेली और तमिलनाडु के खिलाफ शतक लगाया। अभिजीत की शतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने पहले खेलते हुए 47.3 ओवर में 267 रन बनाए और तमिलनाडु को जीत के लिए इस मैच में 268 रन का टारगेट मिला है। इस मैच में तमिलनाडु की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और इस टीम ने राजस्थान को 267 रन पर रोक दिया। इस मुकाबले में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
तमिलनाडु के खिलाफ राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग की और टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिजीत ने बेहतरीन पारी खेली। इस मैच में अभिजीत और सचिन यादव ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन सचिन 4 रन पर आउट हो गए, लेकिन अभिजीत एक तरह से जमे रहे और उन्होंने 111 रन की पारी खेली और इस दौरान 4 छक्के और 12 चौके भी लगाए। उन्होंने ये पारी 125 गेंदों का सामना करते हुए खेली। राजस्थान के लिए कप्तान महिपाल लोमरोर ने भी अच्छी पारी खेली और 4 छक्के और 3 चौकों के साथ 49 गेंदों पर 60 रन ठोक डाले। कार्तिक शर्मा ने 28 गेंदों पर 35 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्का और 3 चौका लगाया।
राजस्थान के खिलाफ केकेआर व टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी शानदार रही और उन्होंने 9 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट भी लिए। वरुण के अलावा इस मैच में तमिलनाडु की तरफ से कप्तान साई किशोर और संदीप वॉरियर ने 2-2 विकेट लिए जबकि त्रिकोल नाग को एक सफलता मिली। विजय शंकर ने इस मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की और इसमें उन्होंने 46 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।