17.1 C
New Delhi
Sunday, January 5, 2025

VHT: पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ खड़ा किया विशाल स्कोर, अभिषेक ने 6 छक्के लगाकर बनाए इतने रन

नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन के छठे राउंड के मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया और इसमें पंजाब के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की शतकीय पारी और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इसके बाद पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 4 विकेट पर 426 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और तिलक वर्मा की टीम को जीत के लिए 427 रन का बड़ा टारगेट दिया। इस मैच में प्रभसिरमन सिंह ने शतक लगाया जो आईपीएल में हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और उन्हें आईपीएल 2025 के लिए इस टीम ने 4 करोड़ में खरीदा था। वहीं प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन का हैट्रिक शतक भी लगाया।

प्रभसिमरन सिंह ने खेली 137 रन की पारी

हैदराबाद के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह का बल्ला खूब चला और उन्होंने 105 गेंदों पर 137 रन की जबरदस्त पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 20 चौके लगाए। ये प्रभसिमरन सिंह का इस सीजन में लगातार तीसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 150 रन की पारी खेली थी जबकि सौराष्ट्र के खिलाफ 125 रन बनाए थे। इस मैच में कप्तान अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ओपन करने आए थे और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 196 रन की मजबूत साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा ने भी तूफानी पारी खेली और 6 छक्के व 7 चौके की मदद से 72 गेंदों पर 93 रन बनाए और सिर्फ 7 रन से अपने शतक से चूक गए।

अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह के अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने भी अच्छी पारी खेली और उन्होंने एक छक्के और 4 चौकों के साथ 46 रन बनाए जबकि रमनदीप सिंह ने भी कमाल की बल्लेबाजी कर डाली। चौथे नंबर पर आए रमनदीप सिंह ने 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 53 गेंदों पर ही 80 रन ठोक डाले जबकि नेहल वढेरा ने भी 19 गेंदों पर 35 रन बनाए और नाबाद रहे। नेहल ने अपनी पारी के दौरान 3 छ्क्का और एक चौका लगाया जबकि नमनधीर ने 5 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाते हुए नाबाद 14 रन बनाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles