भोपाल: भोपाल के गोरेगांव स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में आज 25 अक्टूबर 2024 को स्कीट इवेंट के साथ 11वीं वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप (शॉटगन) का समापन हुआ। 20 से 25 अक्टूबर 2024 तक आयोजित इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेल अकादमी के नवनीत सिंह भदौरिया और ओशमी श्रीवास्तव ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2-2 स्वर्ण पदक सहित कुल 4 पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया।
• प्रतियोगिता के विस्तृत परिणामः
जूनियर स्कीट पुरुषः स्वर्ण पदकः नवनीत सिंह भदौरिया (मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी).
सीनियर पुरुष स्कीटः
स्वर्ण पदकः नवनीत सिंह भदौरिया (मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी)
सीनियर स्कीट महिलाः
स्वर्ण पदकः ओष्मी श्रीवास्तव (मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी)
जूनियर स्कीट महिलाः
स्वर्ण पदकः ओष्मी श्रीवास्तव (मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी).
खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए बधाई दी और कहा, “खेल अकादमी के शूटर अपनी प्रतिभा से प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।”