नई दिल्ली: मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार खत्म हो चुका है। कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I मैच के जरिए मोहम्मद शमी 22 जनवरी यानी आज वापसी करने जा रहे हैं। शमी का लगभग 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक होगा जिस पर सभी की निगाहें लगी होंगी। शमी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर 2023 को खेले गए फाइनल में शिरकत की थी। उस मैच के बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।
मोहम्मद शमी जो फिट होकर टीम में लौटे हैं और 2 साल और 2 महीने से भी ज्यादा लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया के लिए T20I मैच में शिरकत करेंगे। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच खेला था। मोहम्मद शमी ने वैसे तो मार्च 2014 में टीम इंडिया की ओर से T20I क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन वह पिछले 10 साल में सिर्फ 23 मुकाबले ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेल पाएं हैं। अब फैंस को उनसे लगातार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शमी भारत के शानदार गेंदबाजों में से एक हैं। यही वजह है कि अक्सर उनकी तुलना दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों से होती रहती है। तो आइए जानते हैं 23 T20I मुकाबलों के बाद मोहम्मद शमी और लसिथ मलिंगा में से कौन है बेहतर गेंदबाज
मोहम्मद शमी और लसिथ मलिंगा का T20I क्रिकेट में 23-23 मुकाबलों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। मोहम्मद शमी ने 23 T20I मैचों में 29.62 के गेंदबाजी औसत से 24 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि लसिथ मलिंगा ने अपने शुरुआती 23 T20I मैचों में 21.00 के औसत से 27 विकेट अपने नाम किए थे। यानी मलिंगा के शमी से 3 विकेट ज्यादा हैं। इकॉनमी रेट भी मलिंगा का बेहतर है। शमी का इकॉनमी 8.94 है जबकि मलिंगा का 23 T20I मैचों के बाद इकॉनमी 7.50 रहा था। शमी और मलिंगा के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर नजर डालें तो दोनों ही गेंदबाज पहले 23 T20I मैचों में एक पारी में 4 या 3 विकेट नहीं ले सके। मोहम्मद शमी का बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 15 रन देकर 3 विकेट है। वहीं, लसिथ मलिंगा का बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट लेना रहा।