नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने का शानदार मौका है। भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी जगह बनाई थी, लेकिन ये टीम खिताब जीतने से चूक गई थी, लेकिन रोहित शर्मा के पास अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन मौका है और दुबई का कंडीशन भी भारतीय टीम को फेवर करेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाना बाकी है, लेकिन जब टीम का चयन होगा तो माना जा रहा है कि भारतीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा सकती है। अब भारत की टीम में जब ये दोनों खिलाड़ी होंगे तो प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलेगी ये टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द हो सकता है। वैसे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जब ऋषभ पंत टीम इंडिया में नहीं थे तब केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी और मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी भी की थी।
क्या कप्तान रोहित शर्मा भी चैंपियंस ट्रॉफी में भी केएल राहुल के ये जिम्मेदारी सौंप सकते हैं या फिर ऋषभ पंत को टीम में लाया जाएगा ये बड़ा सवाल है। वैसे विकेटकीपिंग के मामले में राहुल पंत से कम नजर नहीं आते हैं और सबने देखा है कि जब-जब राहुल को जिम्मेदारी दी गई तब-तब उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं पंत की विकेटकीपिंग शानदार है, लेकिन वनडे प्रारूप में मध्यक्रम में उनका प्रदर्शन राहुल के मुकाबले ज्यादा अच्छा नहीं रहा है।
पंत और राहुल की विकेटकीपिंग शानदार है, लेकिन बल्लेबाजी के मामले में वनडे में मध्यक्रम में राहुल ज्यादा प्रभावी नजर आते हैं ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देना भारत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। केएल राहुल ने वनडे में मध्यक्रम में यानी 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक खेले 30 मैचों में 57.22 की औसत के साथ 1259 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाया है। इन मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 112 रन रहा है।
वनडे प्रारूप में पंत को अगर मौका मिलता है तो उन्हें भी 5वें नंबर पर खेलना पड़ सकता है क्योंकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर हो सकते हैं और छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है। वनडे में अगर 5वें नंबर पर पंत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस नंबर पर अब तक खेले 7 मैचों में 44.28 की औसत के साथ 310 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 77 रन रहा है। इस स्थिति में पंत और राहुल की बल्लेबाजी को देखते हुए अगर राहुल को मौका दिया जाए तो इससे भारत को काफी लाभ होगा। यानी प्लेइंग इलेवन से पंत को अगर ड्रॉप किया जाए तो इससे टीम इंडिया को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। वहीं आपको बता दें कि राहुल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में भारत के लिए नहीं खेल सकते हैं।