भोपाल: प्रथम वूमेनस टी20 क्रिकेट प्रीमियर लीग में आज सिंध मेवरिक ने तनिष्का की घातक गेंदबाजी की मदद से चंबल स्पार्टन को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका खीताबी मुकाबला कल नर्मदा फाल्कन की टीम से होगा।
पठान क्रिकेट अकादमी में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में आज चंबल स्पार्टन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए तनिष्का की घातक गेंदबाज़ी के सामने घुटने टेक मात्र 15.5 ओवर मे 78 रनो पर ही आल आउट हो गयी। चंबल स्पार्टन की तरफ से कप्तान प्रीति यादव ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 46 रन तथा शिवानी ने 14 रनों का योगदान दिया। सिंध मेवरिक की ओर से तनिष्का सेन ने इस टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक लेते हुए लगातार 4 विकेट तथा केशवी ने 2 विकेट लिए।
जवाब में 78 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी सिंध मेवरिक की टीम ने यह स्कोर मात्र 5 विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में ही अर्जित कर लिया। सिंध मेवरिक की ओर से आशना ने सर्वाधिक 22, हर्षिता ने 16 तथा तमन्ना निगम ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली। चंबल की ओर से तन्वी ने सर्वाधिक 2 विकेट तथा अनुष्का, शिवानी और पूर्वी ने 1-1 विकेट चटकाए। तनिष्का सेन को उनकी उत्कृष्ट गेंदबाजी 3 ओवर में 12 रन देकर लगातार 4 विकेट के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर मीणा द्वारा रिलायंस प्लेयर ऑफ द मैच प्रदान किया गया। वूमेनस टी20 क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच कल सिंध मेवरिक तथा नर्मदा फाल्कन के मध्य खेला जाएगा।