37.1 C
New Delhi
Wednesday, May 21, 2025

WPL 2025 सीजन की शुरुआत आज, आरसीबी का पहला मैच गुजरात के साथ, मैच कब, कहां और कैसे देखें

नई दिल्ली: वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) 2025 सीजन की शुरुआत आज से होगी और इस सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात जायंट्स से होगा। ये इस लीग का तीसरा सीजन है और इस लीग के दूसरे सीजन में आरसीबी पहली बार चैंपियन बनी थी। स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी इस सीजन की शुरुआत गुजरात के खिलाफ जीत के साथ करना चाहेगी जिस टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर हैं।

एश्ले गार्डनर को गुजरात जाइंट्स टीम का नया कप्तान बनाया गया है और टी20 व वनडे प्रारूप में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा बार गार्डनर ने आउट किया है। गार्डनर गुजरात टीम के लिए काफी अहम हैं साथ ही वो इस टीम की तरफ से WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली साथ ही साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी भी हैं। गार्डनर के बारे में मैच से पहले मंधाना ने कहा कि वो एक शानदार ऑलराउंडर हैं और उनकी एनर्जी उनकी कप्तानी में भी दिखने वाली है।

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में 135 रन की पारी खेली थी और भारतीय महिला वनडे प्रारूप में सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी बनी थीं। वहीं दिसंबर में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के हर मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। मंधाना अपने इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगी। दोनों टीमें शानदार दिख रही हैं और एक जोरदार मैच होने की पूरी संभावना है। आइए जानते हैं आप इस मैच को लाइव कहां पर देख सकते हैं साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां की जाएगी।

GG vs RCB WPL 2025 मैच कब होगा?
GG vs RCB WPL 2025 मैच शुक्रवार (14 फरवरी) को शाम 7:30 बजे भारतीय समय के मुताबिक होगा।

GG vs RCB WPL 2025 मैच कहां होगा?
GG vs RCB WPL 2025 मैच वडोदरा के BCA स्टेडियम में होगा।

GG vs RCB WPL 2025 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
GG vs RCB WPL 2025 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर उपलब्ध होगा।

GG vs RCB WPL 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
GG vs RCB WPL 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर उपलब्ध होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles