19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

पीवी सिंधु ने ओकुहारा को हराकर रचा इतिहास, पहली बार जीता खिताब

ग्वांगझू । भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 16 दिसंबर को वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। ग्वांगझू में खेले जा रहे इस मुकाबले में सिंधु का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से था जिसमें सिंधु ने 21-19, 21-17 के सेट से जीत हासिल कर पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया। खास बात है कि इस मुकाबले में पिछले साल भी इन्हीं दो खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ था लेकिन उसमें ओकुहारा ने बाजी मारी थी लेकिन एक साल बाद सिंधु ने अपना बदला लेते हुए इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ सिंधु बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर फाइनल्‍स जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। यह उनका 14वां करियर खिताब और सीजन का पहला खिताब है।

इस फाइनल के मुकाबले की रोमांच के बारे में बात करें तो सिंधु शुरू से ही आक्रामक दिखीं और ओकुहारा के शुरुआती अंक लेने के बाद भी उनपर हावी नजर आईं। पहले गेम ब्रेक तक सिंधु ने 11-6 की बढ़त बना ली थी। हालांकि इसके बाद ओकुहारा ने भी शानदार खेल दिखाया और एक समय पर स्कोर को 16-16 की बराबरी पर ला दिया। हालांकि सिंधु ने पहला गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया

वहीं दूसरे गेम सिंधु ने शुरुआत से ही 3 अंको की बढ़त बना ली थी लेकिन पहले ब्रेक तक सिंधु ने दूसरे सेट में 11-9 से आगे है। हालांकि सिंधु ने दूसरा गेम 21-17 से अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया और फाइनल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles