37.3 C
New Delhi
Monday, April 14, 2025

18 वें एशियाई खेलः जकार्ता में मैदान मारने भारत तैयार

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबंग में 18 अगस्त के 2 सितंबर तक होने वाले 18 वें एशियाई खेलों में एक बार फिर चीन का दबदबा रहने के पूरे आसार हैं। जबकि दक्षिण कोरिया और जापान उसे कड़ी टक्कर देंगे। भारत भी अपनी स्थिति में सुधार करते हुए इस बार इन खेलों में मैदान मारने का पूरा प्रयास करेगा। उसके सामने आठवें नंबर से ऊपर आने का चलैंज होगा। हालांकि इसके लिए 541 खिलाड़ियों का भव्य भारतीय दल पूरी तरह तैयार है।खिलाड़ियों का मानना है कि 2014 के इन खेलों से ऊपर उठकर इस बार प्रदर्शन करेंगे। पिछले एशियाई खेलों की ही तरह इस बार भी हमारे खिलाड़ी निशानेबाजी, कुश्ती, मुक्केबाजी, कबड्डी, हाकी, भारोत्तोलन में स्वर्णिम सफलता के हकदार होंगे। देखा जाए तो 17वें एशियाई खेलों में भारत ग्लास्गो में राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद गया था बावजूद इसके राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के स्तर में अंतर बना रहा। इस बार भी हमारे खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इंडोनेशिया में उस प्रदर्शन को दोहरा पाना हमारे खिलाड़ियों के लिए आसान बात नहीं होगी।
एशियाई खेलों का जनक भारत कभी भी इन खेलों में शीर्ष पर नहीं रहा है। एशियाई खेलों के आगाज की जहां तक बात है पहले एशियाई खेल चार से 11 मार्च 1951 के बीच नई दिल्ली में हुए थे। ये खेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1950 में ही होने थे मगर तैयारियों में देरी के चलते इन्हें 1951 तक के लिए टाल दिया गया था। एशियाई खेलों से पहले इन खेलों को फार ईस्टर्न गेम्स के नाम से जाना जाता था। पहली बार मनीला ने 1913 में इन खेलों का आयोजन किया था। भारत इन खेलों का दो बार आयोजन कर चुका है। भारत में दूसरी बार 1982 में इन खेलों का आयोजन हुआ था। एशियाई खेलों में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो २०१४ के १७वें एशियाई खेलों में हमने 57 पदकों के साथ पदक तालिका में आठवां स्थान हासिल किया था। भारत के 57 पदकों में 11 स्वर्ण, 10 रजत तथा 36 कांस्य पदक शामिल थे। चीन के ग्वांग्झू में 2010 में हुए सोलहवें एशियाई खेलों में भारत ने 65 पदक जीते थे जिसमें 14 स्वर्ण, 17 रजत और 34 कांस्य पदक शामिल थे। भारत बेशक हर क्षेत्र में विकास की नई पटकथा लिख रहा हो लेकिन खेलों में हमारी स्थिति कतई पीठ ठोकने लायक नहीं है।
भारतीय खिलाड़ियों का बड़ा दल हिस्सा लेगा
एशियाई खेलों के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने उन संभावित 541 एथलीट्स की सूची जारी कर दी है जो इन गेम्स में हिस्सा लेंगे। सूची में अंतिम समय तक बदलाव हो सकता है और यह संख्या घट-बड़ सकती है। हालांकि इससे पहले कहा जा रहा था कि गेम्स में 525 एथलीट हिस्सा लेंगे लेकिन ऐन समय पर इस सूची में अतिरिक्त खिलाडिय़ों को जोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि दो खेल ऐसे भी हैं जिनमें कोई भी पुरुष प्रतिभागी नहीं उतरेंगे। यह खेल हैं- तलवारबाजी और ताइमंडो। सूची के अनुसार भारतीय एथलीट कुल 37 खेलों में हिस्सा लेंगे। इन खिलाडिय़ों में 297 पुरूष और 244 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। भारत की ओर से इन खेलों में तीरंदाजी में 16, एथलेटिक्स में 51, बैडमिंटन में 20, बास्केटबॉल में 12, मुक्केबाजी में 10, बॉलिंग (टेनपिन) में 6, ब्रिज में 24, केनोई कयाक स्पि्रंग में 15 और केनोई कयाकिंग व स्लालम में 4, साइक्लिंग में 15, घुड़सवारी में 7, तलवारबाजी में 4, जिमनास्टिक्स में 10, गोल्फ में 7 और हैंडबॉल में 32 खिलाड़ी उतरेंगे।
हॉकी में 36, जूडो में 6, कबड्डी में 24, कराटे में 2, कोराश में 14, पेनसाक सिलत में 3, रोलर स्केटिंग में 4, रोइंग में 34, सेलिंग में 9, सांबो में 1, सेपकटकरा में 24, निशानेबाजी 28, स्क्वैश 8, तैराकी 10, गोताखोरी 1, सॉफ्ट टेनिस 10, स्पोटर्््स क्लाइबिंग 3, टेबल टेनिस 10, ताइक्वांडो 5, टेनिस 12, वॉलीबॉल 28, भारोत्तोलन 5, कुश्ती 18 और वुशू में 13 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बॉलिंग टेनपिन, घुड़सवारी, कराते, सांबो, तैराकी और गोताखोरी ऐसे खेल हैं जिनमें कोई भारतीय महिला खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रही है। पिछले खेलों में भारत ने 515 एथलीट उतारे थे और इस बार इस संख्या में 26 एथलीटों की वृद्धि हुई है।

भारतीय टेनिस महिलाएं टीमः अंकिता रैना, कर्मन कौर थांडी, प्रांजला यादलापल्ली, रिया भाटिया, रुतुजा भोसले, प्रार्थना थोंबारे।
भारतीय टेनिस पुरुष टीमः लिएंडर पेस, रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुनेश्वरन, सुमित नागल, रोहन बोपन्ना, दिविज शरण।
भारतीय कबड्डी पुरुष टीमः अजय ठाकुर ,परदीप नरवाल, रिशांक देवाडिगा, मोनू गोयत, रोहित कुमार, राहुल चौधरी, दीपक निवास हुड्डा, संदीप नरवाल, गिरीश मारुति एर्नाक, मोहित छिल्लर, राजू लाल चौधरी, मल्लेश गंगाधारी
स्टैंड-बाईः मनिंदर सिंह, अमित नगर।
भारतीय महिला कबड्डी टीमः साक्षी कुमारी, कविता देवी, प्रियंका नेगी, मनप्रीत कौर, सयाली केरीपेल, रनदीप कौर, उषा रानी और मधु, पायल चौधरी, रितु नेगी, सोनाली शिंगाटे
भारतीय तीरंदाजी दल पुरुष टीमः रिकर्व मेंस टीमः अतानू दास, जगदीश चौधरी सुखचैन सिंह, विश्वास। रिकर्व महिला टीमः अंकिता भक्त, लक्ष्मी रानी मांझी, प्रोमिला दायमरी, दीपिका कुमारी। कम्पाउंड पुरुष टीमः अभिषेक वर्मा, अमन सैनी, रजत चौहान, संगमप्रीत बिसला। कम्पाउंड महिला टीमः मुस्कान किरार, त्रिशा देब, ज्योति सुरेखा वेनाम, मधुमिता कुमारी।
भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीमः अमित पंघल (49 किग्रा), गौरव सोलंकी (52 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा), शिव थापा (60 किलो), धीरज रंगी (64 किग्रा), मनोज कुमार (69 किग्रा), विकास कृष्ण (75 किलोग्राम)।
भारतीय महिला बॉक्सिंग टीमः सरजुबाला देवी (51 किलोग्राम), सोनिया लाठर (57 किलोग्राम), पवित्रा (60 किलोग्राम)।
भारतीय महिला वेटलिफ्टिंग टीमः सेखोम मीराबाई चानू (48 किलोग्राम), राखी हलदर (63 किलोग्राम)।
भारतीय पुरुष वेटलिफ्टिंग टीमः सतीश कुमार शिवालिंगम, अजय सिंह (77 किलोग्राम भारवर्ग), विकास ठाकुर (94 किलोग्राम भारवर्ग)।
भारतीय तैराकी टीमः वीरधवल खाड़े, संदीप सेजवाल, साजन प्रकाश, श्रीहरि नटराज, अद्वैत पागे, आरोन एंजेल डिसूजा, अंशुल कोठारी, अरविंद मणी, सौरभ संगवेकर, अविनाश मनी, नील रॉय। डाइविंगः के. रामानंद शर्मा, सिद्धार्थ परदेशी, एच. लंदन सिंह। वाटर पोलोः अनीश बाबू, अक्षय कुमार कुंडे, अश्विनी कुमार कुंडे, आदर्श वीएस, उदय उत्तेकर, प्रीतिश दास, सारंग वैद्य, अनीश कुमार, कार्तिक सीएच दास, शिबिन लाल, मनीरमन डी. एस राथिश कुमार, मोनजिथ हसन, लाल कृष्ण, जे. श्रीजीत।
भारतीय बैडमिंटन पुरुष टीमः किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, साई प्रणीत, समीर वर्मा, सात्विक साईराज रेड्डी, चिराग शेट्टी, सुमिथ रेड्डी, मनु अत्री, प्रणव जैरी चोपड़ा, सौरभ वर्मा
भारतीय बैडमिंटन महिला टीमः साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, सिक्की रेड्डी, अश्विनी पोनप्पा, साइ राव, अस्मिता चलिहा, ऋतुपूर्णा पांडा, आरती सारा सुनील, आकर्षि कश्यप, गायत्री गोपीचंद।
भारतीय शूटिंग टीमः सीनियर राइफलः थ्री पोजीशन (पुरूष)ः संजीव राजपूत, अखिल शेरॉन। एयर राइफलः रवि कुमार, दीपक कुमार। 300 मी स्टैंडर्ड राइफलः हरजिंदर सिंह, अमित कुमार। एयर राइफल मिश्रितः रवि कुमार, अपूर्वी चंदेला।
भारतीय महिला शूटिंग टीमः थ्री पोजीशनः अंजुम मोदगिल, गायत्री एन। एयर राइफलः अपूर्वी, एलावेनिल वलारिवानॉ।
भारतीय सीनियर पुरूष पिस्टल टीमः एयर पिस्टलः अभिषेक वर्मा, सौरभ चौधरी। रैपिड फायर पिस्टलः शिवम शुक्ला, अनीश। एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धाः मनु भाकर, अभिषेक वर्मा।
भारतीय महिला पिस्टल टीमः एयर पिस्टलः मनु भाकर, हीना सिद्धू। स्पोर्ट्स पिस्टलः राही सरनोबत, मनु भाकर। भारतीय सीनियर शॉटगन पुरुष टीमः ट्रैप (पुरूष)ः लक्ष्य, मानवजीत सिंह संधू। स्कीटः शीराज शेख, अंगदवीर बाजवा। डबल ट्रैपः अंकुर मित्तल, शार्दुल विहान। ट्रैप मिश्रितः लक्ष्य, श्रेयसी सिंह।
भारतीय महिला सीनियर शॉटगन टीमः ट्रैपः श्रेयसी सिंह, सीमा तोमर। स्कीटः गनेमत शेखॉन, रश्मि राठौड़। डबल ट्रैपः श्रेयसी सिंह, वर्षा वर्मन।
भारतीय महिला ब्रिज टीमः रीता चोकसी, फिरोजा चोथिया, हेमा देवड़ा, भारती डे, मारियाने करमाकर, हिमानी खंडेलवाल, किरण नादर, अपर्णा सैन, वसंती शाह।
भारतीय पुरुष ब्रिज टीमः प्रणब बर्धन, सपन देसाई, सुभाष गुप्ता, राजीव खंडेलवाल, अजय खरे, फिनटन लुईस, देबब्रता मजूमदार, गोपीनाथ मन्ना, सुमित मुखर्जी, शिभनाथ डे सरकार, बचिराजू सत्यनारायण, जगजी शिवदासानी, अरुण कुमार सिन्हा, राजेश्वर तिवारी, राजू तोलानी।
भारतीय महिला स्क्वैश टीमः दीपिका पल्लीकल, जोशना चिनप्पा, सुनयना कुरुविला, तन्वी खन्ना।
भारतीय पुरुष स्क्वैश टीमः सौरव घोषाल, हरिंदर पाल संधू, रामित टंडन और महेश मंगोनकर।
भारतीय टेबल टेनिस पुरुष टीमः सथियान गणनसेकरन, एन्थोनी अमलराज, अचंता शरथ कमल, मानव ठक्कर, हरमीत देसाई।
भारतीय टेबल टेनिस महिला टीमः मणिका बत्रा, मौमा दास, मधुरिका पाटकर, सुतीर्थ मुखर्जी, अयिका मुखर्जी।
भारतीय हॉकी पुरुष टीमः गोलकीपरः पी.आर. श्रीजेश (कप्तान), कृष्ण बी पाठक, डिफेंडरः हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंद्र कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास। मिडफील्डरः मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कप्तान (उप-कप्तान), सिमरनजीत सिंह, सरदार सिंह, विवेक सागर प्रसाद। फॉरवर्डः एस.वी. सुनील, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह।
भारतीय महिला हॉकी टीमः गोलकीपरः सविता (उप-कप्तान), रजनी इतिमर्पू, डिफेंडरः दीप ग्रेस इक्का, सुनीता लाकड़ा, दीपिका, गुरजीत कौर, रीना खोखर, मिडफील्डरः नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज, मोनिका, उदिता, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, फॉरवर्डः रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेसियामी, नवनीत कौर, नवजोत कौर।
भारतीय पुरुष एथलेटिक्स टीमः 200 मीटरः मोहम्मद अनस। 400 मीटरः मोहम्मद अनस, राजीव अरोकिया। 800 मीटरः जिंसन जॉनसन, मनजीत सिंह। 1500 मीटरः जिंसन जॉनसन, मनजीत सिंह। 5000 मीटरः जी. लक्ष्मणन। 10,000 मीटरः जी लक्ष्मणन। 400 मीटर हर्डल्सः धरुण अय्यासामी, संतोष कुमार। 3000 मीटर स्टीपल चेसः नवीन कुमार डागर, शंकरलाल स्वामी। हाई जंपः चेतन बी (ट्रायल्स)। लॉन्ग जंपः श्रीशंकर। ट्रिपल जंपः अरपिंदर सिंह, राकेश बाबू। शॉट पुटः तेजिंदर तूर, नवीन चिकारा (ट्रायल्स)। जेवलिन थ्रोः नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह। 20 किमी वॉकः मनीष सिंह रावत, इरफान केटी। 50 किमी वॉकः संदीप कुमार। 4ङ्ग400 मीटर रिलेः मोहम्मद अनस, जीवन केएस, जीतू बेबी, कुन्हू मोहम्मद, राजीव अरोकिया, संतोष कुमार। मिक्स रिलेः मोहम्मद अनस, राजीव अरोकिया, हिमा दास, पूवम्मा।
भारतीय महिला एथलेटिक्स टीमः 100 मीटरः दुती चंद, 200 मीटरः हिमा दास, दुती चंद, 400 मीटरः हिमा दास, निर्मला (ट्रायल्स), 800 मीटरः टिंटु लूका (ट्रायल्स), 1500 मीटरः पीयू चित्रा, मोनिका चौधरी (ट्रायल्स), 5000 मीटरः संजीवनी जाधव, एल. सूर्या, 10,000 मीटरः संजीवनी जाधव, एल. सूर्या, 400 मीटर हर्डल्सः जुआना मूर्मु (ट्रायल्स), अनु राघवन (ट्रायल्स), 3000 मीटर स्टीपल चेजः सुधा सिंह, चिंता यादव, लॉन्ग जंपः नैयना जेम्स (ट्रायल्स), नीना वराक्किल पिंटो (ट्रायल्स), 20 किमी वॉकः सौम्या बी, खुशबीर कौर, हेप्टाथलॉनः स्वप्ना बरमन, पूर्णिमा हेमब्रम, डिस्कस थ्रोः सीमा पूनिया, संदीप कुमारी (ट्रायल्स), हैमर थ्रोः सरिता सिंह, जेवलिन थ्रोः अनु रानी (ट्रायल्स), 4ङ्ग400 मीटर रिलेः एमआर पूवम्मा, सरिताबेन गायकवाड, सोनिया वैश्य, विजयकुमारी, वीके विस्मय, जिस्ना मैथ्यू।
(इस सूची में अंतिम समय तक फेरबदल संभव है।)

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles