35.7 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

21st Asian Junior Athletics : म.प्र. अकादमी के देव मीणा ने पोल वॉल्ट में जीता कांस्य, अब विश्व कप में खेलेंगे

भोपाल। 24 से 27 अप्रैल 2024 तक दुबई में आयोजित 21वीं एशियन जूनियर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में म.प्र. राज्य अकादमी के खिलाड़ी देव मीणा ने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुये पोल वोल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक कतर के मो. ए. अब्देल सला ने 05.51 मी. की छलांग लगाकर अपने नाम किया। रजत पदक जापान के योशिदा रिकूया के नाम रहा। उन्होंने 05.25 मी की छलांग लगायी।

उल्लेखनीय है कि देव मीणा का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक है। देव मीणा ने गोवा नेशनल गेम्स से पेरू लीमा वर्ल्ड कप के लिए पात्रता अर्जित की थी। गोवा में देव मीणा ने 05.16 मी. की छलांग लगाकर मीट रिकार्ड बनाया था। अन्डर-20 वर्ल्ड कप माह अगस्त 2024 में पेरू लीमा में आयोजित किया जाना है। अकादमी के अबतक 02 खिलाड़ियों ने इस विश्व कप में पात्रता अर्जित की है। देव मीणा पोल वॉल्ट में और एकता डे 3000 मी स्टिपल चेस इवेन्ट में विश्व कप में प्रतिभागिता करेंगें। आज देर रात को 5000मी. रन में एकता डे और विकास बिंद 3000 मी.रन में अपनी चुनौति देेंगे।

खिलाड़ी का नाम : देव मीणा
इवेन्ट : पोल वाल्ट
मीटर : 05.10 मी
पदक : कांस्य

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles