41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

मुश्ताक को मिली हॉकी भोपाल की कमान

भोपाल। 9वी हॉकी इंडिया जूनियर मेंस नेशनल चैंपियनशिप के डिवीजन बी के मुकाबले के लिए मंगलवार को भोपाल की हॉकी टीम घोषित की गई है। इस चैंपियनशिप का आयोजन जबलपुर में 20 से 23 जनवरी तक किया जाएगा। इस 17 सदस्यीय टीम का कप्तान मुश्ताक अहमद को बनाया गया है। टीम के मैनेजर इम्तियाज उद्दीन और कोच फिरोज दाद रहेंगे। हॉकी भोपाल के अध्यक्ष नवाब रजा ने खिलाडिय़ों को किट बांटी।

टीम में गोलकीपर मोहम्मद हासिम, अमन खान, शदान शौकत, स्वप्निल कवादकर, कासिफ खान, सरताज आलम, इमाद उद्दीन, फैसल अली खान, गगन राजभर, मोहम्मद अनस, समीर अहमद, आदित्य क्षेत्री, यासिर जाफरी, सद्दाम अहमद, अब्दुल रहमान, अजहर उर रहमान, मोहम्मद अल्तमस शामिल हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles