30.1 C
New Delhi
Sunday, May 11, 2025

ऑल इंडिया ट्रेवल्स ने जीता विधायक कप

भोपाल। ऑल इंडिया ट्रेवल्स ने रोमांचक मुकाबले मंे राकेश वर्मा फैंस क्लब को 10 रनों से हराकर यहॉ खेली गई विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। स्पर्धा भेल के एफ सेक्टर, बरखेडा पठानी खेल मैदान पर सम्पन्न हुई। विजेता टीम को 51 हजार रूपयों का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार वितरण गोविन्दपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने बीसीएलएल के डॉयरेक्टर व एमआईसी सदस्य केवल मिश्रा की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर गोपाल पाण्डेय, अजय सोनी, मुजीब उर रहमान विशेष सहित बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पुष्कर (ऑल इंडिया ट्रेवल्स), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज संतोष (राकेश वर्मा फैंस क्लब), मैन ऑफ द फायनल गुडडू (ऑल इंडिया ट्रेवल्स) तथा सगीर तारिक इलेवन के दीपक को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार दिया गया।
खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ऑल इंडिया ट्रेवल्स ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जिसमें गुडडू ने मात्र 16 गेंदों पर 46 रन, सलमान ने 33 और नादिर ने 27 आकर्षक पारी खेली। राकेश वर्मा क्लब की ओर से आनंद ने 3 विकेट लिए। जवाब में राकेश वर्मा फैंस क्लब 9 विकेट पर 127 रन बना सका। सचिन ने 46 व केटी ने 30 रन बनाए। विजेता टीम से नीरज ने 3 विकेट चटकाए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles