42.9 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

श्रीनगर में पुलिसकर्मी पर हमले मामले में ऐक्शन, तीन हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर
श्रीनगर के बेमिना इलाके में बीते हफ्ते पुलिसकर्मी पर हुए हमले में शामिल तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अटैक की साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अर्जुमंद उर्फ हमजा बुरहान ने रची थी, जो स्थानीय मास्टरमाइंड दानिश अहमद मल्ला के संपर्क में था। मालूम हो कि कांस्टेबल मोहम्मद हफीज चक पर उस वक्त अटैक हुआ था जब वह 9 दिसंबर को ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे।

आतंकवादियों ने 9 दिसंबर को श्रीनगर शहर के बेमिना इलाके में कांस्टेबल को गोली मारी थी। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के बाद पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया, 'दहशतगर्दों ने बेमिना इलाके के हमदानिया कॉलोनी में कॉन्स्टेबल मोहम्मद हाफिज को गोली मारी। हाफिज उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में बेमिना में रहते हैं।' बता दें कि हाइब्रिड आतंकी वे होते हैं जो हमले करने के बाद अपने रूटीन कामों में लग जाते हैं। ऐसे लोगों की पहचान करना बड़ी मुश्किल टास्क हो जाता है।

संवेदनशील वीडियो शेयर करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार
वहीं, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को एक व्यक्ति को सोशल मीडिया मंच पर संवेदनशील वीडियो साझा कर समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कोटरंका के समना माल के रहने वाले मोहम्मद यासिर के रूप में हुई है। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट कर दिया, जिसकी वजह से एक समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। उन्होंने बताया कि वीडियो में शांति भंग करने की क्षमता थी। यासिर पर जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की भारतीय दंड संहिता की धाराओं के साथ-साथ आईटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ कांडी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles