40.7 C
New Delhi
Sunday, May 5, 2024

राष्ट्रीय केनोइग कयाकिंग प्रतियोगिता, मध्य प्रदेश ने पहले दिन जीते 6 पदक

भोपाल
भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग संघ तथा मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय संजीव कुमार सिंह आईपीएस की स्मृति में आयोजित 34वीं सीनियर महिला पुरुष राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप का भव्य रंगारंग शुभारंभ स्थानीय जलकीड़ा केंद्र भोपाल के छोटा तालाब पर मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना पत्नी श्रीमती प्रियंवदा सक्सेना के मुख्य अतिथि थॉमस कोनियर जोको अंतरराष्ट्रीय केनो फेडरेशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता तथा प्रशांत कुशवाह अध्यक्ष भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ नई दिल्ली जयदीप प्रसाद आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आईपीएस रवि गुप्ता संचालक खेल और युवा कल्याण दिग्विजय सिंह सचिव मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ पी.एस. गुलेरिआ सचिव हिमाचल प्रदेश, श्रीमती ज्योति सिंह, जाकारिआ महमूदी अंतरराष्ट्रीय केनो फेडरेशन हाई लेवल एक्सपर्ट एजुकेशन कोचस एजुकेशन कोर्स कनाडा पीएस बुंदेला अध्यक्ष एमपीकेसीए के विशिष्ट अतिथि में यह आयोजन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेश आलोक खरे, अखिलेश मालवीय, आरके दीक्षित, डॉ विनोद पाराशर एमपीकेसीए, मयंक ठाकुर सचिव एमपीकेसीए उद्घाटन अवसर पर उपस्थित रहे।, सर्वप्रथम भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह के द्वारा अतिथियों के समक्ष स्वागत भाषण प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत से आए खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर, तकनीकी अधिकारियों का झीलों की नगरी भोपाल में स्वागत किया आयोजन समिति के अध्यक्ष आईपीएस जयदीप प्रसाद एडीजी के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए एमपीकेसीए की उपलब्धियां की जानकारी प्रस्तुत की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए स्वर्गीय श्री संजीव सिंह की व्यक्तित्व पर विस्तार से बताया तथा खिलाड़ियों से आवाहन किया कि वह अपने जीवन में जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा एवं लगन से पूरा करें, अन्य अतिथियों द्वारा भी आयोजन समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

प्रेसिडेंट थॉमस आईसीएफ के उद्बोधन में कहा गया की भारत लगातार केनो खेल में तरक्की कर रहा है हाल ही में आयोजित एशियाई गेम्स में भारत ने पैरा कैनो, कैनो प्रिंट में पदक प्राप्त किए, हैं भारत के खिलाड़ी लगातार प्रगति कर रहे हैं इस प्रगति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय केनो फेडरेशन ने सभी प्रकार के सहयोग देने का वादा किया है, और आने वाले समय में जो भी आवश्यकता होगी उसे अंतर्राष्ट्रीय केनो फेडरेशन पूरी तरह सहयोग करेगी, भारतीय कोच को और बेहतर बनाने के लिए कोचेस एजुकेशन प्रोग्राम 17 से 22 दिसंबर 2023 तक चलाया जा रहा है और इसके अतिरिक्त भारत में जब भी कोई राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी उसके दौरान ऐसे कोचस एजुकेशन, तकनीकी अधिकारी एजुकेशन प्रोग्राम चलाए जाते रहेंगे, जिसका लाभ भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए अधिक से अधिक मेडल प्राप्त कर सकेंगे कोचस एजुकेशन प्रोग्राम में भारत के कोचों के अतिरिक्त श्रीलंका के कोच भी इस प्रोग्राम में भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम में प्रशांत कुशवाहा अध्यक्ष आईकेसीए, आर,के, दीक्षित उपाध्यक्ष एमपीकेसीए, मयंक ठाकुर सचिव एमपीकेसीए, विनोद मिश्रा विश्वामित्र अवार्ड, श्री पीएस बुंदेला अध्यक्ष एमपीकेसीए, डॉ, विनोद पाराशर उपाध्यक्ष संतोष सिंह राजपूत एमपीकेसीए, महेश यादव सहायक सेनानी बीएसएफ, प्रोफेसर डॉ राजू खनाडे कुलदीप सिंह अंतरराष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशियल, मनोज सक्सेना, अखिलेश मालवीय, सारिका श्रीवास्तव सहसचिव एमपीकेसीए, मनजीत सिंह शेखावत सचिव दिल्ली, सोहेल खान प्रशिक्षक, आशीष भट्टाचार्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदि अतिथियों की उपस्थिति में आयोजन संपन्न कराया गया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन पीएस बुंदेला अध्यक्ष एमपीकेसीए द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन 500 मीटर की हिट्स क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल फाइनल रेसेस संपन्न कराई गई मुख्य अतिथि के सामने 500 मीटर की फाइनल रेसेस कराई गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles