42.9 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

Akshar Patel का मानना है कि ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ के नियम से हरफनमौलाओं की भूमिका खतरे में

नई दिल्ली: बाएं हाथ के बेहतरीन स्पिनर होने के साथ सक्षम बल्लेबाज अक्षर पटेल का मानना है कि ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ के नियम से हरफनमौलाओं की भूमिका खतरे में है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में बुधवार को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर तीसरे नंबर पर भेजे गए अक्षर ने 43 गेंद में 66 रन बनाये और कप्तान ऋषभ पंत के साथ दिल्ली कैपिटल्स को संकट से निकालकर चार विकेट पर 224 रन तक पहुंचाया। दिल्ली के तीन विकेट एक समय 44 रन पर गिर गए थे। बाद में उन्होंने एक विकेट भी लिया। दिल्ली ने यह मैच चार रन से जीता। अक्षर ने कहा, ‘एक हरफनमौला होने के नाते मेरा मानना है कि इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से हरफनमौलाओं की भूमिका खतरे में है। हर टीम इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर विशुद्ध बल्लेबाज या गेंदबाज चाहती है। हरफनमौलाओं का इस्तेमाल नहीं हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से हर टीम यह सोचकर उतरती है कि उसके पास छह बल्लेबाज या गेंदबाज हैं। इससे कई बार कन्फ्यूजन भी हो जाता है।’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी इस नियम की आलोचना कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने इसके बारे में कहा था- मैं बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं, यह हरफनमौला खिलाड़ियों को पीछे रखेगा। क्रिकेट 11 नहीं, 12 प्लेयर खेलते हैं। उनका मानना है कि यह नियम संतुलित टीमों के चयन और मौजूदा खिलाड़ियों के साथ परिस्थितियों के अनुरूप ढलने के महत्व को कम कर देता है। आईपीएल के “इम्पैक्ट प्लेयर” नियम, जो पारी के मध्य में प्रतिस्थापन की अनुमति देता है, ने आलोचना की लहर पैदा कर दी है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। इन चिंताओं को स्वीकार करते हुए आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने बीसीसीआई को नियम पर फिर से विचार करने की इच्छा का संकेत दिया है। धूमल ने इस बात पर जोर दिया कि सभी नियमों के अपने फायदे और नुकसान हैं और लीग चर्चा के लिए खुली है। उनका बयान, “कुछ भी पत्थर की लकीर नहीं है”, मौजूदा आईपीएल सीजन के समाप्त होने के बाद संभावित संशोधनों या यहां तक कि नियम को हटाने का सुझाव देता है। यह खुलापन खेल पर नियम के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए बीसीसीआई की प्रतिबद्धता को उजागर करता है। बता दें कि मोहम्मद सिराज ने भी इसे गेंदबाजों के लिए घातक बताया था, जबकि वेंकटेश अय्यर ने इससे ऑलराउंडरों के खत्म होने की बात कही थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles