नई दिल्ली।इंडोनेशिया की राजधानी जकाता और पालेमबाग में 18वें एशियाई खेलों का शनिवार को यहां बुंग कार्णो स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उद्घाटन किया गया। लगभग 4000 इंडोनेशिया के कलाकारों, लोक नर्तकों और गायकों और डांसरों ने लगभग 50 हजार दर्शकों की मौजूदगी में अपने देश की संस्कृति से दुनिया को अवगत कराया।इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो बाइक चलाकर उद्घाटन समारोह स्थल पहुंचे। समारोह के दौरान लगभग 4000 कलाकारों ने इंडोनेशिया का पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया।
.भारतीय टीम नीरज चोपड़ा की अगुवाई में निकली।यह पहला मौका है जब इंडोनेशिया के दो शहर जकार्ता और पालेमबांग संयुक्त रूप से एशियन गेम्स की मेजबानी कर रहे हैं।गेम्स के मेडल राउंड के मुकाबले रविवार से शुरू होंगे। उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू हुआ। शाम 6:15 बजे ‘खिलाड़ियों की परेड’ शुरू हुई।भारतीय दल की अगुवाई जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने की। वे दल के आगे भारत का तिरंगा लेकर टीम के आगे-आगे चले।भारतीय दल के 572 खिलाड़ियों में से भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई। नीरज उद्घाटन कार्यक्रम में देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथों में लेकर भारतीय दल की अगुवाई करते हुए नजर आए। इन खेलों की अगुवाई के लिए नीरज को इसलिए चुना गया है, क्योंकि उन्होंने इसी साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और वह इन खेलों में पदक के प्रबल दावेदार हैं। इंडोनेशिया 1962 में भी एशियाई खेलों की मेजबानी कर चुका है। पारंपरिक नृत्य के बाद 1962 के एशियाई खेलों को याद किया गया और फिर विभिन्न देशों के दल अपने-अपने देशों के झंडों के साथ स्टेडियम में फ्लैग मार्च किया।