नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया। बारिश की वजह से ये मैच 7-7 ओवर का खेला गया और इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और फिर कंगारू टीम ने पहले खेलते हुए 7 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 94 रन का टारगेट मिला था और ये टीम 7 ओवर में 9 विकेट पर 64 रन ही बना पाई और उसे 29 रन से हार मिली। इस जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली जबकि नाइन एलिस ने 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए और पाकिस्तान की हवा निकाल दी। ग्लेन मैक्सवेल को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान को मिली 29 रन से हार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 29 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को जीत के लिए 7 ओवर में 94 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 7 ओवर में 9 विकेट पर 64 रन ही बना पाई। इस जीत के बाद कंगारू टीम ने 3 मैचों की इस टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट शॉर्ट, जोश इंग्लिस (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हसीबुल्लाह खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह।