नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मैच शुक्रवार (27 फरवरी) को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच सेमीफाइनल की लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान को बारिश झटका दे सकती है। अगर मैच हुआ तो रनों की बरसात तय है।
आइए जानते हैं लाहौर की मौसम और गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 मैच बारिश से धुल चुके हैं। हालांकि, दोनों मैच रावलपिंडी में थे। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (25 फरवरी) और गुरुवार (27 फरवरी) को पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच बारिश से धुल गया। दोनों मैचों में टॉस तक नहीं हो सका। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान लाहौर में भी बारिश की संभावना है। हालांकि, मैच धुलने की संभावना कम है। उम्मीद है कि दूसरे हाफ में जब मैच शुरू होगा तब परिस्थितियां बेहतर हो जाएंगी।
बारिश कर देगी काम खराब
लाहौर में बारिश हुई और मैच न हो सका तो अफगानिस्तान को झटका लगेगा। ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इसके बाद अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड पर निर्भर रहना पड़ेगा। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया तो अफगानिस्तान का काम बन सकता है। हालांकि, इंग्लैंड की जीत बड़ी होनी चाहिए, ताकि साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट भी गिर जाए।
गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
गद्दाफी स्टेडियम की पिच पर खूब रन बनते हैं। यहां 2022 से अब तक 10 वनडे मैच हुए हैं। इसमें से पांच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है। इस अवधि में औसत पहली पारी का स्कोर 300 रहा है। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से जीत दर्ज की, जबकि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 325 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया। यह भी काफी करीबी मुकाबला था।