नई दिल्ली: आईसीसी ने मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड के लिए 4 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है। इन खिलाड़ियों में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रुक साथ ही श्रीलंका के बैटर कामिंदु मेंडिस शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में से किसी एक को क्रिकेट फैंस के वोट के आधार पर साल 2024 का टेस्ट का बेस्ट क्रिकेटर चुना जाएगा।
बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट में लिए सबसे ज्यादा 71 विकेट
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साल 2024 में टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 71 विकेट लिए जिसमें 5 बार फाइव विकेट हॉल और 4 बार फोर विकेट हॉल भी शामिल रहा। उनका इकानॉमी रेट 2.96 का रहा जबकि औसत 14.92 का रहा। बुमराह इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं जिन्होंने साल 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे।
जो रूट ने बनाए 17 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 1556 रन
जो रूट ने साल 2024 में खेले 17 टेस्ट मैच में 1556 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 55.57 का रहा जबकि उन्होंने इस साल 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए साथ ही उनका बेस्ट स्कोर टेस्ट में इस साल 262 रन रहा। जो रूट लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जबकि तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही हैरी ब्रुक हैं जिन्होंने इस साल 12 टेस्ट मैचों में 55.00 की औसत के साथ 1100 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। ब्रुक का टेस्ट में इस साल बेस्ट स्कोर 317 रन रहा। वहीं कामिंदु मेंडिस ने इस साल 9 टेस्ट मैचों में 74.92 की औसत के साथ 1049 रन बनाए जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। उनका बेस्ट इनिंग इस साल टेस्ट में नाबाद 182 रन रहा।