42.9 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

IPL2024, CSK vs LSG: गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या बैटिंग में होगा धमाल, पिच रिपोर्ट

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 39वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा। लखनऊ की टीम सीएसके के घर में चेन्नई को टक्कर देगी। इससे पहले इकाना में खेले गए मैच में लखनऊ ने सीएसके को हराया था। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ की कोशिश होगी कि वह अब अपने घर में इकाना की हार का बदला लें। हालांकि, उससे पहले आइए जानते हैं कैसी होगी चेपॉक की पिच। बल्लेबाजी में मचेगा धमाल या फिर गेंदबाज यहां पर बरपाएंगे अपना कहर।

एमए चिंदबरम की पिच की बात करें तो यहां पर स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है। तेज गेंदबाज भी नई गेंद से विकेट निकालने में सफल रहते हैं। इस मैदान पर बैटिंग करना उतना आसान नहीं रहता है। गेंद रुक कर आती है, जिससे शॉट लगाना मुश्किल होता है। इस मैदान पर पिछले कुछ समय से मैच नहीं खेले गए हैं। ऐसे में अगर पिच पर हल्की घांस हुई तो फिर तेज गेंदबाज अपना कहर बरपा देंगे। वहीं इस मैदान पर टॉस की बात की जाए तो वह काफी अहम भूमिका निभाती है। टॉस जीतने वाले कप्तान इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। क्योंकि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है।

दोनों टीमों का स्क्वाड
सीएसके– महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, अरावेली अवनीश, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिजवी।

लखनऊ- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, अरशद खान।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles