नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के लीग राउंड के आखिरी चरण में हर मैच अहम हो चुका है। हर दिन अंकतालिका में बदलाव आ रहा है और टीमों का प्लेऑफ में जाने समीकरण भी बदल रहा है। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना होगा। यह मैच जीतना दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच के लिए अगर फैंटेसी टीम बना रहे हैं तो इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
दूसरी ओर चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चे से कप्तानी की है। उन्होंने 11 मैचों में 541 रन बनाये और आरेंज कैप की दौड़ में विराट कोहली से एक ही रन पीछे हैं। वहीं शिवम दुबे ने 11 मैचों में 350 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। रविंद्र जडेजा इस सीजन में लय में नहीं दिखाई दिए है। वह टीम के लिए इस अहम मैच में बल्ले और गेंद से छाप छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी को भी कप्तान या उप-कप्तान बना सकते हैं।
गुजरात के साई सुदर्शन ने टीम के लिए कई अहम मौकों पर उपयोगी पारी खेली है। 11 मैचों में साई सुदर्शन ने 424 रन बनाए हैं। पंजाब के खिलाफ इंपैक्ट खिलाड़ी रहे सिमरजीत सिंह ने 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करके तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिये। टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी एक बड़ी पारी की दरकार है। अहमदाबाद में गिल के रिकॉर्ड शानदार हैं ऐसे में वह टीम को मौका दे सकते हैं।
GT vs LSG Dreamm 11 Team Prediction 1
विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा
बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन
ऑलराउंडर: मिचेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा
गेंदबाज: राशिद खान, जोशुआ लिटिल, तुषार देशपांडे
GT vs LSG Dreamm 11 Team Prediction 2
विकेटकीपर: एमएस धोनी
बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़ अजिंक्य रहाणे, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), शाहरुख खान
ऑलराउंडर: शिवम दुबे , रविंद्र जड़ेजा (उप-कप्तान), डेरिल मिचेल
गेंदबाज: तुषार देशपांडे, राशिद खान