42.9 C
New Delhi
Saturday, May 18, 2024

IPL 2024: इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया, कोहली दिनेश कार्तिक के सामने सिर झुकाते हुए नजर आए

नई दिल्ली: आरसीबी की टीम ने शनिवार को गुजरात टाइटंस को मात दी। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम 10वें स्थान से उछलकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने 42 रन बनाए वहीं दिनेश कार्तिक ने तूफानी 21 रन बनाए। इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। ऑरेंज कैप जीतने के बाद कोहली दिनेश कार्तिक के सामने सिर झुकाते हुए नजर आए। विराट कोहली को ऑरेंज कैप देने का काम दिनेश कार्तिक ने दिया। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन में दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को ऑरेंज कैप पहनाई। कार्तिक के हाथों कैप पहनने के बाद विराट कोहली ने उनके आगे सिर झुकाया और शुक्रिया कहा। दिनेश कार्तिक ने कोहली को पीठ थपथपाकर शाबाशी दी।

फैंस को कार्तिक-विराट का भाईचारा बहुत पसंद आया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह खिलाड़ियों के बीच की इज्जत है। कुछ यूजर ने लिखा कि जीत के बाद आरसीबी का माहौल सकारात्मक हो गया है। फैंस ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्टार खिलाड़ी सीनियर की इज्जत करना जाता है। आरसीबी ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन फिर विकेट्स की झड़ी लग गई। दिनेश कार्तिक इस मुकाबले में काफी देरी से बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी उनकी बल्लेबाजी आएगी। इसी कारण वह इसके लिए तैयार नहीं थे। कार्तिक ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने पहले चाय पी। फिर जब 4 ओवर का खेल हो गया तो कॉफी पी क्योंकि मुझे लगा कि मेरी बल्लेबाजी अब नहीं आएगी। यही सोच उन्होंने पैड भी नहीं पहने. मैं बल्लेबाजी करने के बारे में सोच भी नहीं रहा था लेकिन फिर मैदान पर जाना पड़ा। मैं लेट हो गया था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘बड़े स्कोर को चेज करना अलग बात है। तब आप बाउंड्री लगाने के बारे में सोचते हैं। वहीं जब आपके पास बहुत समय होता है तब आप समझदारी के साथ खेलना चाहते हैं। तब आपके खेल की परीक्षा होती है कि आप कैसे बिना जोखिम लिए बाउंड्री लगाएं।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles