40.7 C
New Delhi
Sunday, May 5, 2024

inter college क्रिकेट में जागरण लेक सिटी चैंपियन बना

भोपाल: 11वीं रेड बुल कप आईसीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में जागरण लेक सिटी ने बीएसएसएस कॉलेज को 170 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।

खेल संस्कार ग्रुप द्वारा बॉबेअली क्रिकेट मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जागरण लेक सिटी एवं बीएसएसएस कॉलेज के बीच खेला गया। मुकाबले में जागरण लेक सिटी में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में तीन विकेट को नुकसान पर 306 रन बनाए जिसमें प्रियांशु प्राण ने 14 चौके और 16 छक्को की मदद से 82 गेंद में 177 रन,मोहित शुक्ला ने 7 चाको और 4 छक्को की मदद से 54 गेंद में 68 रन एवं कुणाल राय ने 14 गेंद में नाबाद 45 रनों का योगदान दिया।बीएसएसएस कॉलेज की ओर से अक्षत मीणा ने 5 ओवर में 71 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट लिए।इसके अलावा वंश पटेल ने 5 ओवर में 58रन देकर एक सफलता अर्जित की।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बीएसएसएस कॉलेज की पूरी टीम 23.5 ओवर में 10 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। फैसल खान ने 30 गेंद में 31 रन एवं हर्षवर्धन ने 29 गेंद में 25 रनों का योगदान दिया। जागरण लेक सिटी की ओर से राहुल दुखांडे ने 5 ओवर में 22 रन लेकर तीन, अक्षय शुक्ला ने 5 ओवर में 39 रन देकर 3,साहिल सिंह ने पांच ओवर में 27 रन देकर दो एवं अभी ने 3.5 ओवर में 17 रन देकर दो सफलता अर्जित की। इस प्रकार जागरण लेक सिटी में यह मुकाबला 170 रन के विशाल अंतर से जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मध्य प्रदेश क्रिकेट एसो के लाइफटाइम सदस्य अरुणेश्वर सरन सिंहदेव,रेड रोज ग्रुप के अध्यक्ष सुमित पांडे , मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम के सिलेक्टर बृजेश तोमर एवं बीसीसीआई मैच रेफरी सोहेल अंसारी, पार्षद प्रियंका अनिल मिश्रा , अंकित शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर खेल संस्कार ग्रुप के सचिव सागर रायकवार ,सहसचिव सूरज बगजाई, प्रिंस अग्रवाल उपाध्यक्ष राजाराम उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के विशेष पुरस्कार

विजेता- जागरण लेक सिटी ।

उपविजेता- बीएसएसएस कॉलेज ।

स्वर्गीय रमेश शर्मा गुड्डू भैया मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड- प्रियांशु प्राण (जागरण लेक सिटी)।

बेस्ट बैट्समैंज -मोहित शुक्ला (जागरण लेक सिटी)।

बेस्ट बॉलर- वंश पटेल (बीएसएसएस)।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles