35.7 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

Keshar Devi स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट:अलीशा और अलहम वॉरियर्स की टीमें जीती

भोपाल: पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहले मैच में अलहम वॉरियर्स ने लोकेटर को 21 रनों से एवं अलीशा इंटरप्राइजेज ने सुपर हिटरस को 5 विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

अलहम वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर 230 रन बनाए। जिसमें आलोक ने 10 गगनचुंबी छक्कों और 12 चौकों की मदद से 93 रनों की बल्लेबाजी की जबकि मनाजिर अली ने 54 रन, राशिद ने 36 रन और योगेश रजक ने 26 रनों का योगदान दिया। ह्यूज लोकेटर की ओर से सुमित तनेजा ने 3 विकेट लिए। रतनेश को एक सफलता मिली। ह्यूज लोकेटर 20 ओवर में 209 रन बना सकी। उनकी ओर से जवाबी पारी खेलते हुए जैद (54 रन), अरबाजुद्दीन (52 रन) सुमित तनेजा 32 रन और फराज ने 14 रन बनाए। नीतेश ने 4 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान आमिर खान ने 3 विकेट झटके। आलोक को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

दूसरा मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर हिटर्स ने 17.5 प्वाइंट ओवर में मात्र 126 रन बनाए। उनकी ओर से अद्र्धशतकीय पारी खेलते हुए सचिन जैन ने महत्वपूर्ण 51 रन बनाए जिसमें 2 शानदार छक्के भी शामिल हैं। इनके अलावा सौरभ यादव ने 22 रन और वैभव ने 19 रनों का योगदान टीम को दिया।गेंदबाजी करते हुए रविप्रकाश ने 3 और मधुर सेठ, विशाल व संकेत दुबे ने क्रमश: 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में अलीशा इंटरप्राइजेज ने 13.5 ओवर में 5 विकेट के खोकर 126 रनों का आसान लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी ओर से विशाल कहार 69 रनों की पारी खेली। धनराज गिरी ने 33 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए वैभव कुमार ने 2 विकेट लिए। अक्षय को 1 सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच विशाल कहार रहे।मैच

आलोक और विशाल कहार को मैन ऑफ द अवार्ड से राहुल सिडामे, योगराज सिंह, संतोष नारायण साठे ने नवाजा। कॉमेंट्रेटर विकास यादव ने यू-ट्यूब लाइव एवं मंच संचालन किया । (आज 6/5/24 के मैच )
पहला मैच – ह्यूज लोकेटर v/s स्पोटर्स ऐज शाम- 5.00 बजे।
दूसरा मैच – वेदांत v/s डॉक्टर-11 रात- 8.00 बजे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles