इंदौर: लारेल्स स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित लारेल्स ट्राफी खुली विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा 11 फरवरी से लारेल्स स्कूल इंटरनेशनल के नवनिर्मित बैडमिंटन हाल में होगी, विद्यालय प्राचार्य तारा नायर और स्पर्धा सचिव अखिल नायर ने बताया कि स्पर्धा में 9,11,13 और 15 वर्ष बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले हो रहे हैं, 13 और 15 वर्ष बालक और बालिका वर्ग में युगल मुकाबले भी होंगे, राष्ट्रीय बैडमिंटन रेफरी सरताज अकादमी के धर्मेश यशलहा स्पर्धा के मुख्य निर्णायक होगें, स्पर्धा के मुकाबले सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे, तलावली चांदा में लारेल्स स्कूल इंटरनेशनल में तीन वूडन कोर्ट्स बनाएं गए हैं, सुबह बालक वर्ग के मुकाबले होंगे, फिर बालिका वर्ग के मुकाबले दोपहर में खेले जाएंगे