भोपाल। वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप में 2 बार कॉस्य पदक विजेता देश के शानदार खिलाडियों में शुमार प्रदेश के स्टॉर क्यूईस्ट कमल चावला ने 6 रेड वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए आयोजित किये जा रहे नेशनल जेड कैम्प में अपने तीन में से तीन मैच जीतते हुए अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। शुक्रवार को कमल अपना चौथा व आखिरी लीग मैच खेलेगें। कैम्प नेशनल क्यू स्पोर्ट्स एकेडमी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, दिल्ली में चल रहा है।
कैम्प मंे कमल ने पहले मुकाबले में संदीप गुलाटी को 5-4, दूसरे मैच में फैसल खान को 5-3 व तीसरे मुकाबले में वरूण मदान को 5-2 से हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। कमल को अपना अंतिम मुकाबला पुष्पेंदर सिंह से खेलना हैं। इस कैम्प के बाद 2 खिलाडी वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगें। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 6 रेड नेशनल में कमल चौथे स्थान पर थे। लेकिन वाय कैम्प में 6 रेड नेशनल चैम्पियन पंकज आडवानी सहित कैम्प के सभी खिलाडियों को पराजित कर कैम्प के बाद अंको के आधार पर दूसरे स्थान पर रहते हुए उन्होंने एशियन 6 रेड चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।