24.1 C
New Delhi
Wednesday, May 21, 2025

विधायक कपः शाहरिक इलेवन, मेवाड इलेवन व साई टेंट अगले दौर में

भोपाल। खिताब की प्रबल दावेदार शाहरिक इलेवन ने प्रतियोगिता का सबसे बडा स्कोर 165 रन बनाते हुए आरसीए इलेवन को 103 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। अन्य मुकाबलों में मेवाड इलेवन व साई टेंट ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बनाई। प्रतियोगिता भेल के एफ-सेक्टर, बरखेडा खेल मैदान पर खेली जा रही है। आज मैचों के दौरान भारतीय जूनियर हॉकी टीम के पूर्व कोच हरदीप सिंह साही ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।

सिक्का जीतकर पहले बैटिंग करते हुए शाहरिक इलेवन ने 2 विकेट खोकर टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर 165 रन अपने नाम लिखाया। सलामी बल्लेबाजों मकबूल ने 11 छक्कों की मदद से 67 व शीनू ने 57 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीए इलेवन 6 विकेट पर 62 रन ही बना सकी। केवल जलील ने 49 रन बनाकर शाहरिक इलेवन के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। दूसरे मैच में पहले खेलते हुए मेवाड इलेवन ने 6 विकेट पर 81 रन बनाए। सचिन ने 27 व जीतू ने 25 रनों की शानदार पारियॉ खेली। आरसीए की ओर से लालू ने 3 विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलते हुए आरसीए की टीम 8 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी। उनका कोई भी बल्लेबाज दोहरी रनसंख्या तक नहीं पहुॅच सका। विजेता टीम की ओर से भूपेन्द्र ने 2 विकेट अर्जित किये।

अंतिम मुकाबले में साई टेंट की शानदार गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण के सामने राजा इलेवन 8 विकेट खोकर 45 रन ही बना सका। मोहित ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। साई टेंट की ओर से उबेद ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। दोनों सलामी बैट्समैनों के जल्दी आउट होने के बावजूद सचिन 21 व सीतेश 16 ने मात्र 5वें ओवर में ही साई टेंट को जीत दिला दी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles