भोपाल: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में रविवार को ‘ MPT (मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ) ’ एवं ‘ एडवेंचर एंड यू ‘ द्वारा ’पचमढ़ी मानसून मैराथन-2024 ’ का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से करीब 1165 धावकों ने हिस्सा लिया,इसमें 480 महिलाएं भी शामिल हुईं ।सुबह के तीन बजे, घनघोर अंधेरा और तेज बरसात में ये मैराथन आयोजित की गई और इस दौड़ को तेज बारिश ने और चुनौतीपूर्ण बना दिया । कीचड़ से सने सभी रनर दोगुने उत्साह से दौड़ रहे थे।दौड़ का प्रमुख आकर्षण भोपाल के पिता–पुत्र की जोड़ी भी रही , जिसमें 73 साल के राकेश शर्मा और उनके पुत्र Dr. गौरव शर्मा (हमीदिया अस्पताल) थे जिन्होंने साथ में ही 10 km की दौड़ पूरे जोश के साथ सफलतापूर्वक पूरी की।राकेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले ही अपने पुत्र से प्रेरणा लेकर दौड़ना शुरू किया है और अब अगले साल इसी मैराथन में 21 km करने का लक्ष्य बनाया है ।
राष्ट्रीय स्तर की इस मैराथन में भोपाल से भी सभी आयु वर्ग के 150 धावकों ने भी भाग लिया तथा भोपाल से पुरस्कार जीतने वालों में ये लोगे शामिल थे जिनके नाम इस प्रकार है..
1. Shambhav Mishra
2. Yuvika Merotha
3. Dr. Kamini Soni
4. Tabassum Merotha
5. Dharmendra Jogi
6. Col. Sanjay Pande
7. Sudhir Modi
8. Anjana Rajkawar
9. Swarnima Shukla
10. Zamran Husain
11. Bhaskar Landge
12. Sapna parwani
13. Anaya Joshi
14 आयुषा आर्य
15. Dr संस्मृति मिश्रा
16. Dr गीता सोनी
17. पूर्वा फड़नीस।
पचमढ़ी के प्राकृतिक सौदर्य के बीच 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर श्रेणियों में दौड़ लगाई गई। मैराथन दौड़ की शुरुआत एमपीटी ग्लेनव्यू होटल से हुई। दौड़ में छः वर्ष के बच्चे से लेकर 82 वर्ष के बुजुर्ग ने हिस्सा लिया।अंत में मैराथन विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और आकर्षक गिफ्ट वाउचर दिए गए ।