वाराणसी: बनारस की हॉकी की नर्सरी एक बार फिर से संवरती दिखाई दे रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बनारस के ललित उपाध्याय पहले से ही इंडियन हॉकी टीम में अपना जलवा बिखेर रहे हैं और अब पहली बार ऐसा मौका आया है जब यहां की एक बेटी ने इंडियन वूमेन हॉकी टीम में अपनी जगह बना ली है. बनारस की पूजा यादव का चयन इंडियन वूमेन हॉकी टीम में हुआ है और ऑस्ट्रेलिया में होने वाली पांच मैचों की सीरीज में पूजा देश के लिए खेलेंगी. गरीब परिवार की इस बेटी ने अपनी मेहनत के बल पर इस बड़े मुकाम को हासिल किया है.
भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय महिला हॉकी टीम में वाराणसी के गंगापुर की निवासी पूजा यादव का चयन हुआ है. मिड फिल्डर पूजा वाराणसी की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी बन गईं है, जिसका चयन भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल किया गया है. पूजा ने बैंगलोर से फोन पर बताया कि आज वह अपने माता-पिता की तपस्या के कारण पहुंची हैं.
बताती हैं कि पिता महेंद्र यादव दूध बेचने हैं. माता कलावती देवी गृहणी हैं. वह छह बहन व एक भाई हैं. वे पांचवें नंबर पर हैं. ओलंपियन ललित उपाध्याय की वीडियो देखकर वह प्रेरित होती हैं. गंगापुर से उसने अपनी हॉकी यात्रा शुरू की. वहां से साईं कोचों ने खेल निखारा. अभी लखनऊ साईं हॉस्टल में हैं. पूजा पूर्वांचल विश्विद्यालय, जौनपुर से बीए भी कर रही है. पूजा कहती हैं, मैं ऑस्ट्रेलिया में शत प्रतिशत शानदार प्रदर्शन करूंगी. अनुशासन और ईमानदारी से ही आप आगे बढ़ सकते हैं. सफलता का कोई शर्ट कट नहीं होता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण खेलों का बहुत विकास हो रहा है. पूजा के चयन के बाद बालिका खिलाड़ी इस खेल की तरफ और आकर्षित होंगी. सचिव केबी रावत ने कहा कि बनारस के हॉकी के लिए 14 अप्रैल 2025 यादगार लम्हा बन गया. पहली बार वाराणसी की महिला हॉकी खिलाड़ी को नीली जर्सी पहनने का मौका मिला है.