42.9 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

वैभव चांदेकर नाइट क्रिकेट.. जबलपुर का विजय अभियान जारी

भोपाल.

स्वर्गीय वैभव चांदेकर नाइट टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता विभागीय ओर कॉर्पोरेट में आज एक और जीत दर्ज करते हुए जबलपुर पुलिस ने sb11 को 6विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। स्पर्धा में जबलपुर ने अब तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं और वह सेमीफाइनल की ओर बढ़ रही है। एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश पोस्टल ने इंदौर पुलिस को पराजित किया।

नेहरू नगर पुलिस ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में आज का पहला मैच sb 11 और जबलपुर पुलिस के बीच खेला गया जिसमें sb 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। sb11 ने निर्धारित 20 ओवरों में 122 रन 7 विकेट खोकर बनाएं। SB की इनिंग्स में नागेंद्र सिंह ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 51 रन और रोहित उइके ने 19 रन की पारी खेली। जबलपुर पुलिस की ओर से सुमन और राहुल ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर पुलिस की टीम ने 14.4 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल की। जबलपुर पुलिस की टीम से सुमन ने 38 और के के ने 29 रनों की पारी खेली। sb11 की ओर से एसपी नागेंद्र सिंह ने दो विकेट झटके। मैच में दोहरे प्रदर्शन के लिए सुमन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

दूसरा मैच इंदौर पुलिस और मध्य प्रदेश पोस्टल के बीच खेला गया जिसमें इंदौर पुलिस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पोस्टल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाये जिसमें अभिषेक भंडारी ने 37 और चंद्र आदित्य ने 23 रनों की पारी खेली। इंदौर पुलिस की तरफ से विनोद जाट ने तीन और गौरव डंडे ने दो विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंदौर पुलिस की टीम 15.5 ओवर में मात्र 86 रन बनाकर अलाउट हो गई। इंदौर की तरफ से राजा भाई ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। पोस्टल की तरफ से महेंद्र मिश्रा ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किये। महेंद्र मिश्रा को चार विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। एसपी नागेंद्र सिंह द्वारा दोनों मैच के प्लेयर ऑफ द मैच श्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रदान किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles