नानजिंग (चीन),भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में इतिहास नहीं रच पाईं और अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी कैरोलीना मारिन से हार गईं। स्पेन की मारिन ने फाइनल ने दमदार खेल दिखाते हुए सिंधु को 21-19 और 21-10 से सीधे सेटों में मात दी। इसके साथ ही मारिन, यह खिताब तीन बार जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी। उन्होंने इससे पहले 2014 और 2015 में जकार्ता में विश्व खिताब जीते।
अगर यह मैच आज सिंधु जीत लेतीं तो वो इतिहास रच सकती थीं। आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक नहीं जीत सका है। लेकिन अब सिंधु की हार के बाद भारत को गोल्ड के लिए और इंतजार करना होगा। हालांकि सिंधु विश्व चैंपियनशिप में चार बार पोडियम पर जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हो गई हैं। इससे पहले उन्होंने 2013 में ग्वांग्झू और 2014 में कोपेनहेगन में भी कांस्य पदक जीते थे।
23 साल की सिंधु के पास मारिन की तेजी का कोई जवाब नहीं था। मारिन ने सिंधु के खिलाफ इस मैच को जीतने में सिर्फ 45 मिनट में लिए। दोनों के बीच अभी तक कुल 12 मुकाबले हो गए हैं, जिसमें से अब सात में मारिन ने जीत हासिल कर ली है। वहीं इस हार के साथ सिंधु के नाम पांच जीत हैं। दोनों के बीच इससे पहले मलेशिया ओपन में भिड़ंत हुई थी जहां सिंधु ने मारिन को 22-22, 21-19 से मात दी थी।