भोपाल। महाराष्ट्र के पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीटयूट में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2018 तक खेली गई तीसरी राष्ट्रीय सीनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश मार्शल आर्ट बाक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी मनीष उइके ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश को कांस्य पदक दिलाया।
प्रतियोगिता में मनीष उइके ने पहली बाउट में वेस्ट बंगाल को 5-0 से पराजित किया और दूसरी बाउट के नाकआउट मुकाबले में दमन एवं दीव के खिलाड़ी को पराजित किया। जबकि तीसरे राउंड के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए 5-0 से परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबले में सर्विसेस के खिलाड़ी से हुई कड़ी टक्कर में मनीष उइके ने कांस्य पदक अर्जित किया।
संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने राष्ट्रीय सीनियर बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर मनीष उइके को बधाई दी है। मनीष उइके अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल से बाक्सिंग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।