05 अगस्त। भारत के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड टीम के हौसले काफी बुलंद हैं. लेकिन इससे पहले टीम के लिए बुरी खबर यह आ रही है कि उनके स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है.भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 9 अगस्त को लॉर्ड्स में खेला जाना है. पिछले साल सड़क पर हाथापाई करने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को सुनवाई 6 अगस्त को होने वाली है.इस मामले से स्टोक्स अपना नाम हटाना चाहते हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के लिए स्टोक्स तभी उपलब्ध हो पाएंगे जब सोमवार को सुनवाई नहीं होती है.
क्या था पूरा मामला
पिछले साल सितंबर में ब्रिस्टल के एक नाइटक्लब के बाहर स्टोक्स की एक व्यक्ति से लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद उस व्यक्ति की आंख के पास की हड्डी टूट गई.इसी मामले में सोमवार को स्टोक्स के खिलाफ अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड टीम से भी सस्पेंड कर दिया गया था. अब इस केस पर फैसला आने वाला है.
दूसरी पारी में झटके थे चार विकेट
एजबेस्टन टेस्ट मैच में स्टोक्स ने टीम इंडिया से जीत छीनी थी. दरअसल, स्टोक्स मैच में बैट से नाकाम रहे लेकिन दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैंड टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.खासकर भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट कर उन्होंने टीम की जीत सुनिश्चित की. स्टोक्स की अहमियत को इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट भी बखूबी समझते हैं.मैच के बाद उन्होंने कहा कि जब स्टोक्स टीम में होते हैं, तो वह टीम की जीत के लिए पुरजोर कोशिश करते हैं. एजबेस्टन टेस्ट में उन्हें मौका मिला, तो वह टीम के सबसे ज्यादा समर्पित खिलाड़ियों में से एक थे.
स्टोक्स की जगह खेल सकता हैं वोक्स
एजबेस्टन टेस्ट मैच में स्टोक्स ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था. अब अगर स्टोक्स बाहर हो जाते हैं तो यह इंग्लैंड की टीम के लिए तगड़ा झटका होगा.स्टोक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में इंग्लैंड के पास क्रिस वोक्स का विकल्प मौजूद है. वोक्स भी चोट से जूझ रहे हैं लेकिन इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट उम्मीद कर है कि वह लॉर्ड्स टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाए और अगर स्टोक्स उपलब्ध नहीं होते हैं तो इनकी जगह लें.