नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन भारतीय टीम की जीत से बहुत खुश नहीं है। वह लगातार कुछ न कुछ ऐसा बया दे रहे हैं जिससे भारतीय फैंस नाराज हो जाते हैं। इस बार उन्होंने वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है। वॉन के मुताबिक यह दोनों खिलाड़ी करियर में बहुत ज्यादा ट्रॉफी नहीं जीत सके।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहा दिया। वॉन ने सोमवार को क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में उनके रिटायरमेंट पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ”वह सभी सहमत होंगे कि ये जाने का बिल्कुल सही तरीका है लेकिन उन्हें और व्हाइट बॉल ट्रॉफी जीतनी चाहिए थी। आप सोचिए कि रोहित को दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतने में 17 साल लग गए। मुझे लगता है कि वह खुद यह सोचता होगा कि उन्हें 1-2 ट्रॉफी और जीतनी चाहिए थी।”
माइकल वॉन ने आगे कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को अब टेस्ट पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘बारबाडोस में जीत और ट्रॉफी अपने हाथ में लेकर रिटायरमेंट लेना वाकई शानदार अनुभव रहा होगा। अब रोहित और विराट आराम से बैठकर टेस्ट क्रिकेट, थोड़ा वनडे क्रिकेट और IPL में एमएस धोनी की तरह खेल सकते हैं और सालों तक खेलते रहेंगे। भारतीय क्रिकेट में उनकी जगह भरी जा सकती है क्योंकि इस टीम के पास प्रतिभा की कमी नही है. इससे पहले माइकल वॉन ने आईसीसी पर भारत के साथ तरफदारी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया की सहूलियत के अनुसार शेड्यूल तैयार किया था। टीम इंडिया के कारण बाकी टीमों को परेशानी हुई। हालांकि इसके लिए उन्हें भारतीय दिग्गजों से काफी कुछ सुनने को मिला। रवि शास्त्री से लेकर हरभजन सिंह ने उनपर सवाल उठाए थे।