21.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

ICC Ranking: जीत का फायदा भारत को मिला, बेस्ट बल्लेबाज बने के एल राहुल

दुबई ,टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाकर इंग्लैंड दौरे की धमाकेदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम को इस जीत का फायदा रैंकिंग में हुआ है। इंग्लैंड को हराने के साथ भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दूसरे स्थान पहुंच गई है। वहीं सीरीज में सबसे घातक फॉर्म में नजर आए के एल राहुल भी टॉप तीन टी20 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ कल (रविवार) खत्म हुई टी 20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर राहुल, नौ पायदान की लंबी छलांग लगाकर आईसीसी की टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चोटी के तीन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। आईसीसी की ताजा विश्व रैंकिंग के अनुसार आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 900 रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं। वह तीन पायदान आगे बढ़कर टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गये हैं। उनके बाद पाकिस्तान के फखर जमां और भारतीय स्टार राहुल का नंबर आता है।
राहुल ने पिछले चार टी-20 मैचों में 70, 101 नॉट आउट, 6 और 19 रन की पारियां खेली, जिससे उन्होंने नौ पायदान आगे बढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। वह अब इस फॉर्मेट में भारत के नंबर एक बल्लेबाज हैं। उनके बाद रोहित शर्मा (दो पायदान ऊपर 11 वें) का नंबर आता है। रोहित ने ब्रिस्टल में नाबाद 100 रन बनाये थे। भारतीय कप्तान विराट कोहली हालांकि बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और इसलिए चार पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गये,टीम रैंकिंग में भारतीय टीम भी आगे बढ़ने में सफल रही। उसने आयरलैंड को 2-0 और इंग्लैंड को 2-1 से हराया था जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया। हालांकि पाकिस्तान ट्राई सीरीज में जीत के बाद शीर्ष पर बना हुआ है। पाकिस्तान के 132 और भारत के 124 अंक हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles